वायरल हो रही वीडियो क्लिप में राहुल गांधी को पूछते हुए सुना जा सकता है कि, ‘क्या जीसस क्राइस्ट भगवान के एक फॉर्म हैं?????

Share this

भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में कंट्रोवर्सियल कैथोलिक पादरी जोर्ज पोनैया से मिले
राहुल इनसे शुक्रवार को मिले थे।


इन दोनों की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।

राहुल गांधी पादरी से जीसस क्राइस्ट के बारे में पूछते दिखाई दे रहे हैं।

‘क्या जीसस क्राइस्ट भगवान के एक फॉर्म हैं? क्या यह सही है? ‘ इस पर पादरी ने जवाब दिया कि, ‘वह ही सच्चे भगवान हैं.’ पौनेया यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि, ‘भगवान ने खुद को एक इंसान की तहह दिखाया, एक आम इंसान की तरह… न कि किसी शक्ति की तरह…’

पोनैया पहले भी रहे विवादों में

बता दें कि पादरी पोनैया उकसाने वाले स्टेटमेंट्स के लिए पहले भी मुसीबतों में आ चुके हैं।


पिछली साल जुलाई में उन्हें मदुरई के कालीकुडी में गिफ्तार किया गया था।

इस दौरान पादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और डीएम के मंत्रियों को खिलाफ भी ‘हेट स्पीच’ दी थी।

आम बात है कांग्रेस की ‘हिंदू नफरत’

पूरे मामले में बीजेपी ने राहुल को जमकर घेरा है।

पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी की यह यात्रा भारत जोड़ो नहीं बल्कि ‘भारत तोड़ो ‘ है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘क्या यह भारत जोड़ो यात्रा है? एक धर्म का महत्व बताने के लिए दूसरे धर्म की निंदा करना… ‘ उन्होंने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस और राहुल गांधी की यह ‘हिंदू नफरत’ अब आम नहीं है, वह इसे अपने स्लीव्स में गर्व से पहनते हैं.’।

नफरत जोड़ो’ अभियान पर कांग्रेस

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘यह राहुल गांधी का ‘नफरत जोड़ो’ अभियान है। आज उन्होंने जॉर्ज पोनैया जैसे इंसान को भारत जोड़ो का पोस्टर बॉय बना दिया है।

जिसने हिंदुओं को चुनौती, धमकी दी थी और भारत माता के खिलाफ अपशब्द कहे थे।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर एंटी हिंदू होने का आरोप लगाया और कहा, ‘कांग्रेस का एंटी हिंदू होने का बहुत लंबा इतिहास है।

यात्रा की सफलता से बीजेपी हताश

इस पूरे मामले में कांग्रेस की ओर से महासचिव जयराम रमेश ने कहा है।

कि, वीडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया उससे इसका कोई संबंध नहीं है।

यह बीजेपी की हरकत है जो कि भारत जोड़ो यात्रा के सफलता के साथ शुरू होने से बहुत ज्यादा हताश है।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *