बदमाश ने पत्रकार की मां का मंगलसूत्र झपटा ।

Share this


बिहटा के देवी स्थान के समीप सुबह 05 बजे टहलने के बाद फूल तोड़ते समय दो वाइक सवार बदमाश ने दैनिक भास्कर पत्रकार दुल्हिनबाजार की मां शकुन्तला देवी को सोने के मंगलसूत्र झपट लिया ।

पीडिता ने प्रतिदिन सुबह जी जे कॉलेज तक टहलने जाती थी ।

प्रतिदिन की भांति वह टहलने के बाद देवी स्थान की मुख्य गेट के समीप पूजा के लिए फूल तोड़े लगी ।

इसी बीच पूर्व से घात लगाये दो बदमाश में से एक ने गर्दन का ब्ल्ज पकडकर गले की सोने की मंगलसूत्र झपटकर तोड लिया ।

पीडिता ने हिम्मत से चोर को हाथ पकडकर हल्ला किया । आसपास के महिलाओ के तुरंत आने पर चोर ने मंगलसूत्र एवं गमछा छोडकर फरार हो गया ।

पीडिता ने एक हाथ से चोर को सिर का बाल तथा दूसरे हाथ से चोर का हाथ पकडकर हल्ला करने लगी । हल्ला के बाद आसपास की महिला आने के बाद चोर ने अपनी गमछा एवं मंगलसूत्र छोडकर बिहटा बाजार की ओर फरार हो गया ।

पीडिता शकुन्तला देवी ने चोर के खिलाफ बिहटा थाना में शिकायत दर्ज कराकर आसपास के सीसीटीवी कैमरा एवं चोर की गमछा से चोर की पहचान कर कारवाई करने की मांग किया है ।

बिहटा थाना में बढते चोरी एवं छिनतई की घटना पर राजद नेता राम प्रवेश यादव ने कहा कि बिहटा में साजिश की तहत चोरी एवं छिनतई की घटना का अंजाम दे कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *