दिल्ली में शराब नीति पर छिड़े बवाल,ED ने 40 ठिकानों पर छापेमारी,25 जगहों पर तलाशी।

Share this

दिल्ली में शराब नीति पर छिड़े बवाल के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 40 ठिकानों पर छापेमारी की है।

इस सिलसिले में हैदराबाद में 25 जगहों पर तलाशी चल रही है ।

वहीं शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन से आज ईडी पूछताछ करने वाली है।

बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में स्पेशल CBI जज गीतांजलि गोयल ने गुरुवार को ईडी को सत्येन्द्र जैन से पूछताछ की इजाजत दे दी थी।

अब एजेंसी उनसे आज पूछताछ करेगी।

कोर्ट ने ईडी की टीम को तिहाड़ जेल में ही पूछताछ करने को कहा है।

उनसे पूछताछ से पहले ईडी की 40 ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

6 सितंबर को भी ईडी ने दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित कई राज्यों में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ये कार्रवाई गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु सहित करीब 35 ठिकानों पर की गई थी।

नहीं थम रहा विवाद

दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

सीबीआई जांच के साथ-साथ बीजेपी भी लगातार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घेराव कर रही है।

इसी कड़ी में बीजेपी नेताओं ने मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था।

साथ ही उनके इस्तीफे की मांग की थी।

सुसाइड का क्या मामला है?

वैसे इस पूरे विवाद में एक सीबीआई अधिकारी के सुसाइड का मामला भी जुड़ चुका है।

कुछ दिनों पहले सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली थी।

उस वक्त मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उन पर शराब नीति के मामले में जो एफआईआर कराई गई है, उसका लीगल मामला वही देख रहे थे।

मनीष सिसोदिया ने दावा किया था, कि उनके ऊपर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव डाला जा रहा था,ताकि मुझे गिरफ्तार किया जा सके, लेकिन वे मंजूरी नहीं दे रहे थे।

बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लेकर आई, नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे। कई जगहों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी।आबकारी नीति 2021-22 के चलते एक समय ऐसा भी आया था, जब दिल्ली में शराब दुकानों की संख्या करीब 650 पहुंच गई थी।

जांच एजेंसी ने नई शराब नीति में घोटाला होने का दावा किया था, जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया था।

राज्य में 1 सितंबर से पुरानी शराब नीति दोबारा लागू कर दी गई है।

नई नीति लागू होने से पहले ही कई लाइसेंस धारकों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए थे।

शराब घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

उन्हें इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में उनसे लंबी पूछताछ भी की थी।

सीबीआई की टीम ने डिप्टी सीएम के घर से सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी बरामद किए थे।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *