डांडिया रास, होगा धमाल, जब गोविंदा, गुलशन ग्रोवर और महिमा चौधरी के साथ डांडिया लेकर झूमेगा पटना ।

Share this

साथ में डांडिया रास 2.0 रानी चटर्जी और पाखी हेगड़े के साथ उतरेंगे कई और सितारे

राजधानी पटना वासियों के लिए यह दशहरा बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार दशहरा के अवसर पर 1 अक्टूबर 2022 को मिलर हाई स्कूल ग्राउन्ड, वीरचंद पटेल पथ, पटना में डांडिया रास 2.0 का भव्य आयोजन होने वाला है।

यह आयोजन कई मायनों में खास है, क्योंकि कोविड महामारी के बाद पहली बार पटना में डांडिया का इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा हैं, जिसमें बॉलीवुड सुपर स्टार गोविंदा, खलनायक गुलशन ग्रोवर और अभिनेत्री महिमा चौधरी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ यह शाम गुलजार होने वाली है, तो भोजपुरी के लोकप्रिय कलाकार भी डांडिया रास 2.0 में अपनी अदाकारी से धमाल मचाते नजर आने वाले हैं।

वहीं, डांडिया रास 2.0 में शामिल होने पटना आ रहे गोविंदा ने कहा कि बिहार की धरती और वहाँ के लोगों से बहुत स्नेह और सम्मान मिलता है। इस बार भी डांडिया में धमाल होगा।

इसलिए हम पटनवासियों से आग्रह करेंगे कि आप भी आईए डांडिया रास 2.0 में और मेरे साथ डांडिया खेल कर अपने दशहरे को यादगार बनाईए। इस कार्यक्रम को लेकर गुलशन ग्रोवर और महिमा चौधरी ने भी अपनी एक्साईटमेंट का इजहार किया और कहा कि 1 अक्टूबर को पटनवासियों के साथ बेहद मजा आने वाला है।

बता दें कि हंगामा मीडिया ग्रुप और बिहार ईवेंट ग्रुप द्वारा आयोजित किए जा रहे इस डांडिया रास 2.0 में बॉलीवुड स्टार के धमाल भरे शाम में भोजपुरी तड़का भी खूब लगने वाला हैं, क्योंकि डांडिया रास 2.0 में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, स्टार प्लस के शो रज्जो फ़ेम व भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री पाखी हेगड़े भी शामिल होंगी।

उनके साथ मशहूर अभिनेता के के गोस्वामी, पायस पंडित, खुशबू उत्तम, श्यामली श्रीवास्तव, अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत, रैपर हितेश्वर ,अमरीश सिंह, कृष्ण कुमार, संजय भूषण पटियाला भी नजर आएंगे तो रवि रंजन और माही खान, अपनी मदमस्त एंकरिंग से डांडिया रास 2.0 का यादगार समा बांधते दिखेंगे।

डांडिया रास 2.0 में फिल्मों सितारों के अलावा और भी बहुत कुछ खास व नया होने वाला है, जो आज तक एक साथ पटना में नहीं हुआ है।

डांडिया रास 2.0 में पटना के लोगों के रेड कार्पेट भी सजेगा और लोग लाइव म्यूजिक डीजे का भी मजा ले सकेंगे। इसके अलावा लाइव परफ़ॉर्मेंस के साथ फ्री डांडिया सटीक भी मिलेगा। इन सबके साथ डांडिया रास 2.0 में पटना वाले मजेदार जायके का लुत्फ भी उठाया पाएंगे।

यह सब जानकारी आयोजक संजय भूषन पटियाला ने दी।

Related Posts

नुक्कड़ नाटक किसी का बचपन न मुरझाए की गई प्रस्तुति..

पटना द क्रिएटिव आर्ट थिएटर वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा पटना के गांधी मैदान में कुमार मानव लिखित एवं सैयद अता करीम निर्देशित बाल संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक ‘किसी का बचपन…

बिहार के बांका से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है । हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई है।

बिहार के बांका से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां जिले के हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की गई है। घटना बुधवार की बताई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *