Share this
लखीसराय से मणिकांत के खास रिपोर्ट के साथ
सूर्यगढा प्रखण्ड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी सह भाजपा नेता शिव शंकर सिंह को अपराधियो ने मारपीट किया और लूट पाट करने लगा जब उनकी बहू और पत्नी छत पर से नीचे आयी और मना करने लगी तभी अपरधियों तीन की संख्या में मारपीट करते हुए हथियार लहराते हुए भाग गए।
वही शिव शंकर सिंह एवं उनकी बहू ने गंभीर आरोप लगाया है की जान मारने के नियत से अपराधियों आये थे,और जान मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
इधर मामले को जानकारी मानिकपुर थानाध्यक्ष को दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने घटना को जांच करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने आश्वाशन दिया ।
वही भाजपा नेता शिव शंकर सिंह के इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा मे चल रहा है ।