पटना में मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंद दिया।

Share this

मरीन ड्राइव पर एक हाई स्पीड लग्जरी कार ने युवक को कुचल दिया। जिसके बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की,इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बैठे युवकों से पूछताछ की और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

आक्रोशित लोगों ने की कार में तोड़फोड़
युवक को कुचलकर मार डाला, राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर देर रात कुछ युवकों ने 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से वाहन चलाने के दौरान पैदल चल रहे युवक को रौंद दिया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार जाकर डिवाइडर से टकरा गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और वहां पर मृतक के शव के साथ जमकर बवाल काटा और कार में सवार युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बताया कि “कार सवार युवकों से पूछताछ चल रही है।

उनलोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है,पुलिस इस मामले में जानकारी हासिल करना चाहती है,कि आखिर गाड़ी किसकी है और हादसे के समय गाड़ी ड्राइव कौन कर रहा था।

मिल रही जानकारी के अनुसार गाड़ी में उस वक्त दो युवक तेज रफ्तार में स्टंटिंग करते हुए मरीन ड्राइव का आनंद ले रहे थे।

उसी समय एक युवक को इनलोगों ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके पहले हुए कई घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने कई जगहों पर यहां सीसीटीवी कैमरे के साथ हाई स्पीड रडार गन भी लगाया है।

मामले की जानकारी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *