Share this
समाजवादी नेता मुलायम जी महान!-प्रसिद्ध यादव।
धरतीपुत्र नेता जी को नमन!
गरीबों ,मजलूमों , बेवस, लाचारों के
आशा की किरण ।
कोटि कोटि प्रणाम!
धरतीपुत्र नेता जी को नमन !
हुई थी जानलेवा हमले
चली थी अनगिनत गोलियां
बाल न बांका हो सका था
साथ थी करोड़ों की दुआएं
बात करते खेतों खलिहानों की
मजदूरी मजदूरों की
लोग कहते नेता किसान !
समाजवादी नेता मुलायम जी महान।
शहीदों के शव घर तक पहुंचवाया
ऐसी नीति देश में बनाया
रक्षा मंत्री रहते देश का
किये थे बड़ा काम।
समाजवादी नेता मुलायम जी महान।
उपेक्षित फूलन देवी को दिया मान सम्मान
संसद में भेजकर किया था इंसाफ
न झुके कभी फिरकापरस्त ताकतों से
लोहा लिया था सामंतों से
ईंट से ईंट बजाया था
सैफई इटावा के लाल ।
समाजवादी नेता मुलायम जी महान ।
सिंह जैसी गर्जना
बिजली जैसी तेज
छाती चौड़ी ,गर्दन मोटी
कंधे पर गमछा
पहने चौड़ी कोर धोती
मुलायम जी पहलवान ।
समाजवादी नेता मुलायम जी महान।
मृदुभाषी ,विनम्र स्वभाव
पेशे से अध्यापक, न कभी चेहरे पर तनाव
अखिलेश के तात, शिशुपाल के अग्रज
आज हो गया समाजवाद का
बगिया वीरान !
समाजवादी नेता मुलायम जी महान !
जब तक नभ में सूरज चाँद रहेगा
नेता जी का नाम रहेगा ।
युग पुरुष मुलायम जी का
आज हो गया अवसान !
समाजवादी नेता मुलायम जी महान!😢
-श्रद्धांजलि प्रसिद्ध यादव।