०२ नवंबर, अररिया जिला के महलगांव थाना में पदस्थापित एएसआई कन्हैया साह का घूसखोरी का एक वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह ने आरोपी कन्हैया साह को निलंबित करते हुए एक जांच टीम का गठन कर दिया है।वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से एएसआई कन्हैया साह को पैसे लेते देखा जा रहा है।केस से नाम हटाने और अभियुक्त को थाने से ही जमानत देने के नाम पर महलगांव थाना के एएसआई कन्हैया साह पर प्राथमिक अभियुक्त से 50 हजार रुपए वसूल करने का आरोप लगाया है।
दारोगा ने 60000रुपए की मांग की थी। शेष 10 हजार नहीं मिलने पर अभियुक्त को जेल भेज देने की बात कही जा रही है।जेल से बाहर आने के बाद पीड़ित सलीम ने इस मामले में न्याय दिलाने को लेकर अररिया जिला प्रशासन सहित वरीय अधिकारियों को आवेदन और वीडियो भेजा है।
वरीय अधिकारी को दिए आवेदन में वीडियो वायरल करने वाले आरोपी सलीम ने बताया है कि केस से नाम हटाने और अभियुक्त को थाने से ही जमानत देने के नाम पर महलगांव थाना के एएसआई कन्हैया साह ने प्राथमिक अभियुक्त से 50 हजार रुपए वसूल किया। लेकिन दारोगा ने 60000 रूपए की मांग की थी। शेष डिमांड राशि पूरा नहीं देने पर पकड़कर जेल भेज दिया गया। इस कांड में रुपया लेनदेन का वीडियो भी उन्होने वायरल किया है। हालाकि वायरल वीडियो की पुष्टि shankhnad Times नहीं करता है, लेकिन वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई कन्हैया साह बाइक पर बैठे हैं और रुपया ले रहे हैं। दरअसल ये मामला जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना से जुड़ा हुआ है। जहां जेल से बाहर आने के बाद पीड़ित सलीम ने इस मामले में न्याय दिलाने को लेकर अररिया डीएम, एसपी सहित अपराध नियंत्रण इकाई पटना, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक पूर्णियां, न्यायमूर्ति उच्चन्यायालय पटना, मुख्यमंत्री, गृह सचिव पटना, विधिक सेवा प्राधिकार पटना को आवेदन और वीडियो भेजा गया है।
पदाधिकारियों को दिए आवेदन में सलीम ने उल्लेख किया है कि वह अररिया थाना और महलगांव थाना क्षेत्र की सीमा डुमरिया का रहने वाला हूं। विगत जुलाई महीने की 14 तारीख को डुमरिया निवासी अनवारुल से बिजली का तार काटने को लेकर मारपीट हुआ था और इस मारपीट में वह घायल हो गया था। इस घटना को लेकर मेरे भाई अब्दुल कलाम ने अररिया नगर थाना में कांड संख्या 591/22 दर्ज कराया था। इसी के आक्रोश में दूसरे पक्ष ने महलगांव थाना में हमलोगों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराया था।
सलीम ने आवेदन में उल्लेख किया है कि जेल से आने के बाद मैं काफी भयभीत हूं और मुझे बार-बार डर लगता रहता है कि कभी भी अनुसंधानकर्ता के द्वारा मुझे किसी केस में फंसा दिया जाएगा। क्योंकि मैं डुमरिया हाट पर एक छोटा मोटा दुकान चलता हूं और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं। साथ ही दूसरे पक्ष की ओर से भी मुझे बार-बार धमकी दी जाती है कि केस को खत्म करो वरना तुम्हारा अंजाम अच्छा नहीं होगा। इसलिए निवेदन है कि मुझे इंसाफ दिया जाए और ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
वायरल वीडियो के बारे में एएसआई कन्हैया साह ने बताया कि लगाये गए आरोप निराधार और बेबुनियाद है। इस केस के सिलसिले में मेरी उनसे कई बार बात हुई। लेकिन मुझ पर रुपये के लेन-देन की बात कही जा रही है,वह निराधार है और मैं निर्दोष हूं।
मामले पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह ने आरोपी एएसआई कन्हैया साह को निलंबित कर दिया गया है और मामले को लेकर एक जांच कमिटी का गठन किया गया है
