महिलाऐं भी किसी से कम नहीं हैं =राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला

Share this

उत्तर प्रदेश

सरवनखेडा विकास खण्ड क्षेत्र के सैंथा गांव मे उत्तर प्रदेश जन कल्याण विकास परिषद एवं श्री मती तुलसा देवी एवं रामेश्वर प्रसाद धर्मार्थ सेवा संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित बुजुर्गो, सहीद सैनिकों के आश्रितों, सेवानिवृत्त, सिटीजनो,महिलाओ,छात्र/छात्राओ के प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह मे अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे राज्य मंत्री श्री मति प्रतिभा शुक्ला जी एवं विशिष्ट अतिथि साध्वी सुनीता पांडेय जी(दशामेश घाट वनारस) और कार्यक्रम आयोजक सुमित मिश्रा (युवा समाज सेवी) ने सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया।


सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के सैंथा गांव निवासी युवा समाज सेवी सुमित मिश्रा द्वारा सैंथा मे आयोजित सम्मान समारोह मे श्रीमती तुलसा देवी एवं रामेश्वर प्रसाद धर्मार्थ सेवा समिति के तत्वावधान मे माता प्रतिभा मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष की भाति सम्मान समारोह के साथ साथ प्रदेश स्तरीय कवि सम्मलेन एवं नारी केयर समृद्धि योजना “वार्षिकी” का विमोचन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस वर्ष भी शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां गांव व क्षेत्र के सहीद सैनिक के परिजनो वयोवृद्ध लोगो सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था जहां सभी को उपहार स्वरूप अंगवस्त्र ( ऊलेन शाल और कंबल) व प्रतीक चिन्ह के साथ ही संगठन की ओर से प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। और श्री सुमित मिश्रा ने सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही संस्था के अध्यक्ष श्री जगरोत्तम मिश्रा ने शांति भोज का आयोजन किया, इस अवसर आरती दीक्षित,सुधा शुक्ला, प्राची मिश्रा, उषा अवस्थी,संतोषी सिंह, रमादेवी, निधि शर्मा, डॉ गायत्री सिंह, डॉ सुषमा सिंह, डॉ नारायणी शुक्ला, डॉ रश्मि कुलश्रेष्ठ, साक्षी एवं के वी अवस्थी, अजय तिवारी, पंकज शुक्ला, शशिकांत तिवारी,आजाद सिंह, अनिल द्विवेदी, दिनेश पांडे, मनोज तिवारी आदि काफी संख्या में क्षेत्र व कई गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए और संगठन के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। जहां आयोजक सुमित मिश्रा ने सभी का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ, दर्जनों लोग हुए सम्मानित

पटना सिटीबिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद एवं होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बिहार कलाश्री /बिहार पत्रकारश्री/…

मिल्लत कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में यातायात जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित।

तेज गति से बढ़ती वाहन संख्या तथा जगह-जगह सड़कों के एंक्रोचमेंट ने यातायात समस्या को अधिक बढ़ाया है : प्रधानाचार्य यातायात संबंधी प्रावधानों का करें कर्तव्य पूर्वक पालन, तभी होंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *