
Share this
नवादा,
गोविंद के भारत भूमि पर हो रहे गौकशी से व्यथित परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज ने भारत को गोकशी के कलंक से मुक्त कराने हेतु कृतसंकल्पित होकर अपने भागीरथ प्रयास के अगले चरण में गौमतदाता संकल्प यात्रा के अंर्तगत आज बिहार के नवादा जिले के बंधन पैलेस में आहूत गौमतदाता संकल्प सभा में गौभक्त सनातनधर्मियों के समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि 33 कोटि देवी देवताओं की आश्रय स्थली गौमाता के मूत्र में गंगा और गोबर में लक्ष्मी का वास गौमाता के माहात्म्य को दर्शाता है।

केवल दूध के कारण हमारा गाय के साथ सरोकार नही है अपितु वो हमारे श्रद्धा की केंद्र भी हैं।गौमाता के रक्षा हेतु परमात्मा हर युग मे अवतरित होते हैं गौमाता के वर्णन से धर्मग्रन्थ भरे पड़े हैं।
परमधर्माधीश श्रीशंकराचार्य जी महाराजश्री ने कहा कि अब तो कम्पनियां काकरोज का दूध बनाने लगी हैं।ये कम्पनियां आपके पारंपरिक अमृत गौदुग्ध के धारा को समाप्त करने हेतु योजनाओं को मूर्तरूप देने लगी हैं।
जिस तरह पूर्व में पानी की कम्पनियों ने गांव गांव,शहर शहर हमारे पानी के श्रोतों को दूषित करके पानी बेचने लगी हैं।ज्ञानियों ने कहा था कि जब तक भारत मे गंगा निर्बाध रूप से बहेंगी तक तक भारत मे किसी को पानी खरीद कर नही पीना पड़ेगा।
इस बात को समझकर कर कम्पनियों ने गंगा को ही बांध डाला और उसमें शहरों का मलजल मिलाकर दूषित कर दिया। एवं अब मनमाने दाम पर पानी को बेच रही हैं।

साथ ही गंगा जल के दूषित होने से हमारे स्वास्थ पर गहरा असर पड़ रहा है। ठीक उसी प्रकार हमारे देशी गाय को नष्ट करके कम्पनियां हानिकारक दूध को भी मनमाने दाम पर बेचेंगी।उनके इस कुत्सित योजना को हमें मिलकर हर हाल में विफल करना होगा अन्यथा हमारी आने वाली पीढियां कुपोषित होकर भयंकर स्वास्थ समस्यों से घिर जाएंगी।
श्रीशंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि ब्रम्हा जी ने मनुष्य के सहज जीवन यापन हेतु गाय को दिया था।गौमाता हमारे समस्त आवश्यकताओं के पूर्ति हेतु समर्थ हैं।हमारे शत्रु बड़ा षड्यंत्र करके हमारी जादुई बटुआ गाय को समाप्त कर रहे हैं।
हमारी बात राजनैतिक दलों के अनुरूप न होने के कारण राजनैतिक पक्षकार बन्धु हमारे समीप आने में संकोच कर रहे हैं। पारसमणि हैं गौमाता एक चंद्रमा ही चारो तरफ उजाला कर देता है करोड़ों तारागण मिलकर प्रकाश नही कर पाते हैं।गौमाता के आशीर्वाद से सब कुछ सम्भव है।
उक्त जानकारी देते हुए श्रीशंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम के आरम्भ में रुद्र चतुर्वेदी ने पौराणिक मंगलाचरण का वाचन किया।श्री ब्रम्हदेव प्रसाद सिन्हा ने शंकराचार्य जी महाराज के चरणपादुका का पूजन कर शंकराचार्य जी महाराज की आरती उतारी। आज के कार्यक्रम के आयोजक आर.पी.शाहू जी थे। आज नवरात्रि के अवसर पर प्रातःकाल में श्रीशंकराचार्य जी महाराज ने महापूजा सम्पन्न किया।जिसके अनन्तर महाराजश्री ने कन्या,बटुक,सुवासिनी एवं दम्पति पूजन किया।
शंकराचार्य जी महाराज आज रात्रिविश्राम जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में करेंगे।
गौमतदाता सभा में गौतम जी,बलराम पाण्डेय एवं मनमोहन कृष्ण जी ने भी अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
समस्त आयोजन में प्रमुख रूप से सर्वश्री-गौमतदाता संकल्प यात्रा के संयोजक स्वामी प्रत्यक्चैतन्यमुकुंदानंद गिरी सहसंयोजक देवेंद्र पाण्डेय, दण्डी स्वामी श्रीनिधिरव्ययानन्द सागर, संजय मिश्र, बाबूलाल जांगिड, शैलेन्द्र योगी सहित भारी संख्या में बिहारवासी और गौभक्त उपस्थित थे।