शराब के नशे में 100 से अधिक रफ्तार से कार चला रहे कस्टमअधिकारी हादसा के शिकार बने

Share this

राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से खबर है। यहां शराब के नशे में कार चला रहे कस्टम व एक्साइज ड्यूटी के अधिकारी विवेक सिन्हा ने छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक रंजन की कार में पीछे से जोर से टक्कर मार दी।

बेली रोड पर ललित भवन के सामने फ्लाईओवर पर रविवार की रात हुए इस हादसे में डॉक्टर, उनकी पत्नी और दो बच्चे बाल-बाल बच गए।

100 से अधिक रफ्तार से कार चला रहे विवेक उनकी कार में धक्का मारने के बाद वहां से तेजी से वीवीआईपी इलाके से कार लेकर हाईकोर्ट के पास पहुंचे। हत्या का आरोप लगया ।

हादसे के बाद एक-दो बाइक सवारों ने डॉक्टर अभिषेक के कहने पर पीछा किया. हाईकोर्ट के पास जाम होने की वजह से वे फंस गए। उसके बाद बाइक सवार व स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और कोतवाली थाना को सूचना दे दी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और विवेक को अपने कब्जे मे ले लीया और कोतवाली थाने ले गई।

इसी बीच डॉक्टर अभिषेक भी थाना पहुंच गए. डॉक्टर अभिषेक का कहना है कि मुझे, मेरी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने की नीयत से विवेक ने कार में धक्का मारा.घटना के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई। विवेक का मकसद पुल से कार समेत नीचे गिराना था. घटना के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई।

कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि विवेक पटना में ही पोस्टेड हैं और उन्होंने शराब का सेवन किया है। विवेक की मारुति सीयाज है जबकि डॉक्टर अभिषेक की बलेनो। बताते चलें कि अभिषेक एम्स में छाती रोग के डॉक्टर रह चुके हैं।

अब सगुना मोड़ में निजी क्लीनिक चलाते हैं. विवेक बाकरगंज, दलदली में रहते हैं। बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया।

जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *