Share this
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में बीजेपी की एक महिला विधायक को विधानसभा अध्यक्ष ने करारा जवाब दिया है।
उन्होंने विधायक को कहा कि आपको ज्ञान ही कितना है। दरअसल, बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि मैंने कभी भी आपके जैसा स्पीकर नहीं देखा।
इसपर स्पीकर ने कहा कि आपने कई स्पीकर देखे होंगे लेकिन मेरे जैसा स्पीकर नहीं देखा होगा जो संविधान और नियम के साथ सदन चलाये।
उन्होंने ये भी कह दिया कि आप चुप रहिये आपको ज्ञान ही कितना है। दरअसल, आज सत्र के दौरान बीजेपी का जमकर हंगामा चल रहा है।
छपरा में ज़हरीली शराब से अब तक लगभग 55 लोगों की मौत हो गई है, जिसको लेकर बीजेपी सीएम नीतीश के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी हमलावर है।
बीजेपी ने सदन स्थगित करने की मांग की, जिसे अध्यक्ष ने अमान्य कर दिया। इसी दौरान बीजेपी की महिला विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि मैंने आपके जैसा स्पीकर नहीं देखा।
भागीरथी देवी की बात सुनते ही विधानसभा के स्पीकर ने कह दिया कि आपने कई स्पीकर देखे होंगे लेकिन मेरे जैसा स्पीकर नहीं देखा होगा।
जो संविधान और नियम के साथ सदन चलाये। उन्होंने ये भी कह दिया कि आप चुप रहिये आपको ज्ञान ही कितना है। FIRST BIHARऔर पढ़ें