मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिये : बिनीता कुमारी (महापौर प्रत्याशी पटना नगर निगम)

Share this

पटना, 24 दिसंबर पटना नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो चुका है।

महापौर प्रत्याशी पटना नगर निगम श्रीमती बिनीता कुमारी पटना के 75 वार्ड के हर एक मोहल्ला गली में घूम कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।

बिनीता कुमारी ने कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

हमें मजबूत राष्ट्र एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 28 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करने की अपील की है।

युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरूर करना चाहिए।

बिनीता कुमारी ने कहा कि यदि वह चुनाव जीत जाती है। तो पटना की जनता के लिये पिंक पहिया नगर बस सेवा (महिलाओं के लिये) , शौचालय हर एक एक किलोमीटर के दायरे में ,स्मार्ट स्ल्म एवं स्मूथ ट्रफिक, स्मार्ट ऑटो स्टैंड, स्ट्रीट वेंडर जोन स्मूथ ट्रैफिकस्मार्ट गौपालन केंद्र लेबर पंजीकरण और प्रशिक्षण (रोजगार, जीवन बीमा) की व्यवस्था करेंगी।

बिनीता कुमारी के जनसंपर्क अभियान में उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार उर्फ डब्ल्यू श्रीवास्तव ,बलराम श्रीवास्तव ,योगेश, नवनीत सिन्हा ,सौरभ सिन्हा,अजय कुमार सिंह,अशोक कुमार सिंह,अल्पना सिन्हा ,छाया श्रीवास्तव,कीर्ति राज, सावित्री सिन्हा, माधुरी सिंह, सविता कुमारी, मासूम दास, रतन कुमार सिन्हा, मनीषा,

मनी, नवनीत विजय, सिन्धु, प्रीतम जी, कायशा, प्रिसं, विकेश,अनिरूद्ध सिन्हा, शिशिर वर्मा समेत कई लोग शामिल है। सभी लोगों ने पटना नगर निगम की प्रत्याशी श्रीमती बिनीता कुमारी जिनका चुनाव चिन्ह मछली है ईवीएम क्रमांक संख्या 12 पर वोट देने के लिए मतदाता से अपील की है।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *