Share this
पटना चीफ ब्यूरो अविनाश कुमारखुशरुपुर प्रखंड स्थित फुलवरिया शिवम कॉलेज में खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयेजन में मुख्य अतिथि के रूप मे डॉक्टर संजय कुमार प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार पत्रकार विष्णु नारायण चौबे शंखनाद टाइम्स सह जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अविनाश कुमार पहुंचे ।
वही खेल कूद कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र एवम् छात्राएं नर्सिंग और जी एन एम, एएनएम के थे जिसमे दौर, कब्बडी, हाई जंप, व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमे प्रथम स्थान आशीष कुमार लाए जो की जीएनएम पार्ट 1 का छात्र थे वही प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा अंतिमा bscपार्ट 3 की छात्रा जो की 100 मीटर की दौर तै की थी।
वही दुसरे छात्र एवम् छात्रा में शामिल अभिषेक,अंकुश और प्रिया एवम् अंतिमा थी ।
वही हाई जंप में अंकुश प्रथम स्थान पाया था वही खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल
अनुप्रिया,शिवानी,नीतू,सोनी,अभिषेक,अंकुश शामिल थे वही प्रतियोगिता में विजेता आशीष कुमार को सम्मानित किया गया वही छात्रा में अंतिमा को सम्मानित किया ।
वही प्राचार्य महोदया चांदनी सिंह चौहान ने बताई की खेल कूद कार्यक्रम किया गया
खेल कूद हर व्यक्ति को करनी चाहिए मौके पर सैकड़ों छात्र एवम् छात्रा शामिल हुई