Share this
अरवल :-आज दिनांक 14.02.2023 को पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देशन में प्रभारी ALTF, अरवल के नेतृत्व में ALTF टीम के द्वारा अरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत फखरपुर गांव के पवन कुमार यादव पिता राम बाबू सिंह के घर से 29 बोतल (375 ML) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।