खुसरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईशोपुर गांव में एक युवक को गोली मारकर हत्या।

Share this

खुसरूपुर थाना क्षेत्र के इशोपुर गांव में एक 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। युवक का नाम नीतीश कुमार है मृतक नीतीश कुमार स्थानीय निवासी प्रभु यादव का पुत्र है। हत्या का आरोप परिजनों ने नीतीश के ममेरे भाई सुकरवेगचक निवासी ददन यादव के पुत्र राजीव यादव समेत छह लोगो पर लगाया गया है। गौरतलब हो कि घटना के पहले ममेरे भाई ने मोबाइल द्वारा बुलाया गया था। मृतक नीतीश जब भाई के बुलावे पर गांव के पांच पुलवा के पास गया तो वहा पहले से घात लगाए 6 की संख्या में दो बाइक पर सवार लोगो ने नीतीश से झगड़ा करने लगे बात विवाद में तब्दील हो गई इसी बीच नीतीश कुमार को तीन गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया। जबकि इस दरमियान नीतीश कुमार का भतीजा भी उसके विवाद के बीच में आकर बचाव करने कोशिश किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका। वैसे जानकारी दे दे कि नीतीश का भतीजा इस हत्या कांड का जस्मदीद गवाह हैं। बताया गया है कि मृतक नीतीश कुमार अपने हत्यारे ममेरे भाई का ट्रक चालक था। पैसों को लेकर नीतीश कुछ दिन पूर्व गाड़ी चलाना छोड़ चुका था। अंततः इस विवाद में राजीव यादव ने अपने ही भाई की हत्या गोली मारकर कर दिया। घटना स्थल पर खुसरूपुर थाना पहुंच चुकी थी। प्रथम दृष्टया पुलिस तहकीकात में लग गई थी। मौके पर सूचना पाकर डीएसपी राजेश कुमार मांझी भी पहुंचे। जानकारी दे दे कि इस हत्या मामले में पीड़ित परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज गुरुवार को किए जाने बाते सामने आई हैं।

Sudhansu Kumar

सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *