Share this
खुसरूपुर थाना क्षेत्र के इशोपुर गांव में एक 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। युवक का नाम नीतीश कुमार है मृतक नीतीश कुमार स्थानीय निवासी प्रभु यादव का पुत्र है। हत्या का आरोप परिजनों ने नीतीश के ममेरे भाई सुकरवेगचक निवासी ददन यादव के पुत्र राजीव यादव समेत छह लोगो पर लगाया गया है। गौरतलब हो कि घटना के पहले ममेरे भाई ने मोबाइल द्वारा बुलाया गया था। मृतक नीतीश जब भाई के बुलावे पर गांव के पांच पुलवा के पास गया तो वहा पहले से घात लगाए 6 की संख्या में दो बाइक पर सवार लोगो ने नीतीश से झगड़ा करने लगे बात विवाद में तब्दील हो गई इसी बीच नीतीश कुमार को तीन गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया। जबकि इस दरमियान नीतीश कुमार का भतीजा भी उसके विवाद के बीच में आकर बचाव करने कोशिश किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका। वैसे जानकारी दे दे कि नीतीश का भतीजा इस हत्या कांड का जस्मदीद गवाह हैं। बताया गया है कि मृतक नीतीश कुमार अपने हत्यारे ममेरे भाई का ट्रक चालक था। पैसों को लेकर नीतीश कुछ दिन पूर्व गाड़ी चलाना छोड़ चुका था। अंततः इस विवाद में राजीव यादव ने अपने ही भाई की हत्या गोली मारकर कर दिया। घटना स्थल पर खुसरूपुर थाना पहुंच चुकी थी। प्रथम दृष्टया पुलिस तहकीकात में लग गई थी। मौके पर सूचना पाकर डीएसपी राजेश कुमार मांझी भी पहुंचे। जानकारी दे दे कि इस हत्या मामले में पीड़ित परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज गुरुवार को किए जाने बाते सामने आई हैं।