IPL 2023 : बॉन्ड : योजनाओं पर अमल नहीं कर रहे गेंदबाज

Share this

Mumbai, 26 अप्रैल । मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने गुजरात टाइटन्स के हाथों मिली करारी हार के बाद अपनी टीम की गेंदबाजों के प्रति निराशा जताते हुए कहा है कि वे अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर पा रहे हैं।

गुजरात ने मंगलवार को एकतरफा इंडियन प्रीमियर लीग Ipl मुकाबले में मुंबई को 55 रन से रौंद दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन अंतिम छह ओवरों में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने 94 रन लुटाये, जिससे गुजरात 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

बॉन्ड ने मैच के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, “यह बिल्कुल पिछले मैच की तरह था। हम अपनी योजनाओं पर ठीक तरह अमल नहीं कर रहे हैं। हमारी योजनाएं बिल्कुल सरल हैं। मैदान पर देखने से लगता है कि हम एक जगह गेंदबाजी करते हैं और फिर चौका-छक्का पड़ते ही तरीका बदल देते हैं। यह बहुत निराशाजनक है। मुझे लगता है कि जब गुजरात 100 रन पर थी तब हम मुकाबले में थे, लेकिन इसके बाद हमने बेहद ही औसत दर्जे की गेंदबाजी की। हमने (डेविड) मिलर और (अभिनव) मनोहर को हाथ खोलने का मौका दिया। जब आप एक अच्छे खिलाड़ी को पांव जमाने का मौका देते हैं तो वह मुकाबले को आपसे दूर ले जाता है।”
उन्होंने कहा, “हमने बल्लेबाजों के लिये मुश्किलें पैदा करने पर बात की थी, लेकिन जब आप इस सीजन हमारे प्रदर्शन

को देखेंगे तो पाएंगे कि निचले क्रम में एक ऐसा बल्लेबाज होता है जिसे हम जमकर रन बनाने देते हैं।” लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी, हालांकि बॉन्ड का मानना है कि अगर उन्होंने गुजरात को 180 रन पर रोक दिया होता तो उनकी टीम जीत सकती थी।
बॉन्ड ने कहा, “अगर हम उन्हें 180 रन तक रोक पाते, तो भले ही शुरुआती छह ओवर चुनौतीपूर्ण होते लेकिन मुझे लगता है कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे।

हम अपने बल्लेबाजों को रोज-रोज 210 रन बनाने के लिये नहीं कह सकते।” रोहित ने पावरप्ले में अर्जुन तेंदुलकर की अच्छी गेंदबाजी के बावजूद अंतिम ओवरों में उन्हें गेंद नहीं सौंपी। गेंदबाजी कोच बॉन्ड का मानना था कि पिछले हफ्ते पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 31 रन देने के कारण अर्जुन को डेथ ओवरों में नहीं आजमाया गया। बॉन्ड ने कहा, “यह (पंजाब के विरुद्ध महंगी गेंदबाजी) शायद एक कारण था। अगर आप कप्तान हैं तो आप आखिरी ओवरों में अनुभव पर भरोसा करते हैं। आप इस काम के लिये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर कप्तान यही करते।”

अर्जुन दो ओवर में एक विकेट के बदले नौ रन देकर मुंबई के सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए, जबकि जेसन बेहरेनडॉर्फ, राइली मेरेडिथ और कैमरून ग्रीन की विदेशी सीम तिकड़ी ने 10 ओवर में 125 रन दिये।

  • Related Posts

    मिल्लत कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में यातायात जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित।

    तेज गति से बढ़ती वाहन संख्या तथा जगह-जगह सड़कों के एंक्रोचमेंट ने यातायात समस्या को अधिक बढ़ाया है : प्रधानाचार्य यातायात संबंधी प्रावधानों का करें कर्तव्य पूर्वक पालन, तभी होंगे…

    समाज को सही दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण:- प्रशांत किशोर।

    पटना। जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि समाज को सही दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जन सुराज के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *