Share this
Patna के दानापुर थाना के पास एक मकान में भीषण आग लग गई। पहले मकान के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में आग लगी। देखते ही देखते आग ने तीसरे प्लोर को भी अपनी जद में ले लिया। समय रहते स्थानीय लोगों ने घर के लोगों को बाहर निकाल लिया।
इससे घर के लोग बाल-बाल बच गया। अगलगी में लाखों की संपत्ति के नुकसान की आशंका है। आग की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ते को इस बात की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच घर और दुकान में रखे गए लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गए। घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि बुधवार को फास्ट फूड दुकान में अचानक गैस लीक होने लगी। गैस लीक होने से दुकान में आग लग गई। इसी क्रम में गैस की लीक होने की मात्रा तेज होती गई और फिर दुकान के ऊपर तीसरे मंजिल में अचानक आग की लपट पहुंच गईं।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
बताया जा रहा है कि मकान दानापुर निवासी सुनील कुमार की है। मकान में सभी लोग आग लगने की सूचना के बाद घर से बाहर निकल आए और आननफानन में घर के सामानों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले कर भागना शुरू कर दिया। इस बीच लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय थाना और अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन दस्ते की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस मामले को लेकर मकान मालिक सुनील कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट हुए हैं। थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि पूरा आकलन करने के बाद ही वस्तु स्थिति का पता चल पाएगा। उन्होंने आग लगने का कारण गैस लीक होने की बात है। आदित्य आनंद