Share this
Ipl 2023 की 37वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने चेन्नई सुपर किंग्स है। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
लकिन ये मैच सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए काफी खास है। जडेजा ने इस मैच में मैदान पर उतरते ही एक खास क्लब में एंट्री ले ली है।
जडेजा इस खास क्लब में शामिल
रवींद्र जडेजा के अब 300 टी20 मैच पूरे हो चुके हैं। वह ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं। अभी तक, जडेजा ने टी20 क्रिकेट में 30.11 की औसत से 205 विकेट लिए हैं।
वह बल्ले के साथ 25.40 की औसत से 3,226 रन भी ठोक चुके हैं। जडेजा ने इसमें से सीएसके के लिए 150 मैच खेले हैं।
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
414 – रोहित शर्मा
381 – दिनेश कार्तिक
369 – एमएस धोनी
368 – विराट कोहली
336 – सुरेश रैना
322 – शिखर धवन
304 – रविचंद्रन अश्विन
300 – रवींद्र जडेजा*
सीएसके के लिए भी शानदार हैं आंकड़े
सीएसके के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में भी जडेजा सिर्फ एमएस धोनी (212 *) और सुरेश रैना (176) से ही पीछे हैं। जडेजा सीएसके की 2018 और 2021 आईपीएल जीत का भी हिस्सा रह चुके हैं। जडेजा ने आईपीएल में 2,000 से अधिक रन और 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। जडेजा के 205 टी20 विकेट में से 116 विकेट आईपीएल में आए हैं।
वह टूर्नामेंट में सीएसके के लिए 100 से अधिक विकेट लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं जडेजा आईपीएल में 2,000 से अधिक रन बनाने और 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा बल्ले से 2,559 रन बनाए हैं।