पंजाब को उसी के मैदान पर बुरी तरह धोया, सुपरजायंट्स का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन,

Share this

अपने पहले खिताब की तलाश में लगी लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स पर 56 रनों से जीत दर्ज की.

सुपरजायंट्स ने मोहाली के आईएस बिद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 5 विकेट पर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद पंजाब टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर सिमट गई. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ ने सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज की जिससे उसके 10 अंक हो गए हैं.

पंजाब के अथर्व ने की कोशिश

पंजाब टीम के लिए सबसे ज्यादा रन युवा अथर्व तायड़े ने बनाए. उन्होंने 36 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके अलावा सिकंदर रजा ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए. उनकी पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा.

दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. लियाम लिविंगस्टोन ने 23, सैम करेन ने 21 और विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने 10 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए 24 रन बनाए.

लखनऊ ने 9 गेंदबाजों को आजमाया

लखनऊ ने 9 गेंदबाजों को आजमाया. 24 साल के मीडियम पेसर यश ठाकुर सबसे सफल रहे जिन्होंने 3.5 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटके. नवीन उल हक ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए.

स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट अपने नाम किए लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 41 रन लुटा दिए. मार्कस स्टॉयनिस ने भी 1 विकेट लिया जो बीच मैच में चोटिल हो गए और केवल 11 गेंद फेंक पाए. लखनऊ ने 8 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की और टीम अब पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है. पंजाब को चौथी हार झेलनी पड़ी जो अब 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर बरकरार है.

LSG का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी लखनऊ टीम ने आईपीएल इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

इससे ऊपर केवल आरसीबी का नंबर है, जिसने पुणे वॉरियर्स (अब टीम नहीं है) के खिलाफ 2013 में बेंगलुरु में खेले गए मैच में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे.

लखनऊ के बल्लेबाजों ने ढाया कहर

मार्कस स्टॉयनिस ने कमाल का प्रदर्शन किया और लखनऊ टीम के लिए सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. उन्होंने 40 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. ओपनर काइल मेयर्स ने 24 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 54 रन जोड़े. युवा आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के जड़े. विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 19 गेंदों का सामना किया और 7 चौके, 1 छक्का लगाते हुए 45 रन बनाए. दीपक हुड्डा 6 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद लौटे.

पंजाब के गेंदबाजों की जमकर कुटाई

पंजाब के लिए पहला मैच खेल रहे गुरनूर बरार ने 3 ओवर में 42 रन लुटाए. युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 54 रन देकर 1 जबकि कागिसो रबाडा ने 52 रन लुटाकर 2 विकेट लिए. सिकंदर रजा ने केवल एक ही ओवर फेंका और 17 रन लुटा दिए. सैम करेन ने 3 ओवर में 38 रन दिए और एक विकेट लिया. स्पिनर राहुल चाहर थोड़े सस्ते रहे

जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन दिए लेकिन कोई सफलता नहीं हासिल कर सके.

  • Related Posts

    मिल्लत कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में यातायात जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित।

    तेज गति से बढ़ती वाहन संख्या तथा जगह-जगह सड़कों के एंक्रोचमेंट ने यातायात समस्या को अधिक बढ़ाया है : प्रधानाचार्य यातायात संबंधी प्रावधानों का करें कर्तव्य पूर्वक पालन, तभी होंगे…

    समाज को सही दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण:- प्रशांत किशोर।

    पटना। जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि समाज को सही दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जन सुराज के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *