Share this
कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) संजीव कपूर ने इस्तीफा दे दिया है. ये एयरलाइन फ़िलहाल बंद पड़ी है.
कपूर, अप्रैल, 2022 में कंपनी में CEO के रूप में शामिल हुए थे.
सूत्र ने कहा कि कपूर का जेट एयरवेज में शुक्रवार को आखिरी कार्य दिवस था. हालांकि कपूर की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.
जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवालिया कार्यवाही में चली गई. जेकेसी ने बाद में इसकी कमान संभाली लेकिन अब तक एयरलाइन दोबारा शुरू नहीं हो पाई है.
जेकेसी ने कहा कि वह जेट एयरवेज को फिर से उड़ान भरने की स्थिति में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी का कहना है कि संजीव कपूर के इस्तीफे के बाद सीईओ की जिम्मेदारी के लिए योग्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है.