Nitish Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, शिक्षक बहाली को मिली मंजूरी

Share this

नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. जहां 18 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट ने बिहार में शिक्षक बहाली को अपनी मंजूरी दे दी है. मंत्री-परिषद ने शिक्षकों के एक लाख 78 हजार 26 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में 18 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है. इस दौरान शिक्षक बहाली के लिए एक लाख 78 हजार 26 पदों के सृजन की स्वीकृति मिल गई है. वहीं, 42 अरब 71 करोड़ 16 लाख की राशि से 2000 पंचायत सरकार भवन के निर्माण को भी कैबिनेट ने अफनी रजामंदी दी है.

पिछले सप्ताह सीएम के कोलकाता और लखनऊ दौरे के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी थी. नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में यह बैठक हुई.

पिछली बैठक में शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर मुहर: नीतीश सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर कैबिनेट में बड़े फैसले ले रही है. लंबे इंतजार के बाद अप्रैल में शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षक नियोजन नियमावली को भी स्वीकृति दी गई है.

सरकार बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली करने जा रही है और अब नए नियुक्त होने वाले शिक्षक सरकारी सेवक होंगे. इसी तरह कई विभागों में पद सृजन की स्वीकृति सरकार कैबिनेट में लगातार दे रही है.

नौकरी और रोजगार पर बड़े फैसले की उम्मीद: आज होने वाली कैबिनेट की बैठक पर भी सबकी नजर है. नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार क्या कुछ फैसला लेती है. स्वास्थ्य और अन्य विभागों में सरकार ने बड़े पैमाने पर नौकरी देने का वादा किया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 10 लाख नौकरी का वादा किया था.

अगस्त 2022 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी, तब 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान से ऐलान किया था कि सरकार आने वाले समय में 20 लाख नौकरी और रोजगार देगी.

Related Posts

02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *