Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में भारी कटौती, जानिए अब क्या हैं दोनों धातुओं के रेट

Share this

भारतीय सर्राफा बाजार में शनिवार (06 मई ) को सोने-चांदी की कीमतों में भारी कटौती दर्ज की गई. इसके बाद सोने (22 कैरेट) की कीमत 56,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड घटकर 61,640 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है.

वहीं दूसरी ओर चांदी का भाव 77,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. शनिवार को 22 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की कटौती हुई है. जबकि 24 कैरेट वाला सोना 760 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ. वहीं चांदी का भाव 550 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुआ है.

देश के प्रमुख चार महानगरों में ये है सोने का भाव

शनिवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में हुई कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 56,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां अब 61,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,500 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 61,640 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोना के भाव 56,920 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं 24 कैरेट वाला सोना यहां 62,090 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

देश के अन्य शहरों में ये है सोने की कीमत

22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम

दिल्ली- 56,650/- 61,790/-

मुंबई- 56,500/- 61,640/-

कोलकाता- 56,500/- 61,640/-

चेन्नई- 56,920/- 62,090/-

जयपुर- 56,650/- 61,790/-

पुणे- 56,500/- 61,640/-

अहमदाबाद- 56,550/- 61,650/-

चंडीगढ़- 56,650/- 61,790/-

गुरुग्राम- 56,650/- 61,790/-

गाजियाबाद- 56,650/- 61,790/-

नोएडा- 56,650/- 61,790/-

पटना- 56,550/- 61,650/-

लखनऊ- 56,650/- 61,790/-

हैदराबाद- 56,500/- 61,640/-

भुवनेश्वर- 56,500/- 61,640/-

अब ये हैं चांदी के दाम

शनिवार को चांदी की कीमतों में हुई कटौती के बाद राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, वड़ोदरा, पुणे और पटना में 77,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. जबकि चेन्नई, भुवनेश्वर, हैदराबाद, विखाशापट्टनम, कोयंबटूर, मदरई, बैंगलुरु में चांदी का भाव 82,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

  • Related Posts

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *