कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी वार्ड 88 से श्रीमती कामिनी मिश्रा के समर्थन में अखिल भारत ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुमित मिश्रा ने काफी ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों के साथ वसंत विहार, आनंद विहार, नौबस्ता, संजय गांधी नगर, धोबिन पुलिया आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं के बीच जाकर प्रचार कर चुनाव चिन्ह त्रिशूल पर वोट देने की अपील, और कहां कि निकाय चुनाव 5 साल के बाद ही आता है एक बार गलत उम्मीदवार को चुन लिया तो पूरे 5 वर्ष आपको पछतावा होता रहेगा, आप की मूलभूत सुविधाएं नजरअंदाज होती रहेंगी, अब यह वही समय आ गया है क्षेत्र के मतदाताओं को प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी ले, बदलाव सिर्फ कहने से नहीं होगा ऐसे प्रत्याशी को वोट दें, क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुने और निगम प्रशासन से सीधा संवाद करके जन समस्याओं को ठीक कराने पर अपनी भूमिका अदा कर सके, सिर्फ वोट मांगने के लिए भीड की आगे चलने से समाधान नहीं होगा, जो प्रत्याशी क्षेत्र के विकास पर स्पष्ट घोषणा पत्र नहीं दे सके, उसे कतई वोट ना करें, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती कामिनी मिश्रा चुनाव चिन्ह त्रिशूल को समस्त जनता का अधिक समर्थन मिलने से समर्थकों में उत्साह की लहर जाग उठी.
