20 दिवसीय कर्पूरी स्वच्छता अभियान का‌ औपचारिक समापन किया गया

Share this

समस्तीपुर जिला अंतर्गत पुसा प्रखंड के धोबगामा पंचायत में मुखिया राजीव कुमार के द्वारा 20 दिवसीय कर्पूरी स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

जिसका आज 20 वाॅ दिन औपचारिक समापन किया गया।जिसका मुख्य अतिथि पुसा प्रखंड के प्रमुख पुनम देवी एवं विशिष्ट अतिथि दिघरा पंचायत के पुर्व मुखिया सह पुसा प्रखंड के पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन रहे। प्रमुख पुनम देवी ने बताये स्वच्छ्ता हम सब के लिये जरुरी , जितना घर में जरुरी है उतना ही घर से बाहर भी जरुरी है l

खास कर प्लास्टिक कचरा का उचित प्रबंधन बेहद जरुरी हैlविशिष्ट अतिथि दिघरा पंचायत के पुर्व मुखिया सह पुसा प्रखंड के पुर्व मुखिया संघ अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने अपनी बात को रखते हुए बिताया कि परिवार और राष्ट्र के विकास के लिये 2 घंटा श्रम दान करेंl

समूदाय को आगे बडावे एवं अपने आसपास की सफाई के लिये सरकार या स्वच्छ्ता कर्मी पर डिपेंट न रहे l धोबगामा का स्वच्छ्ता के क्षेत्र मे सुरू से ही अग्रणी भूमिका रही इसे और आगे बढाना है और एक बेहतर समाज का निर्माण के लिये आम जन को अपने व्यवहारीक रुप मे स्वच्छ्ता के लिए उतारना परेगा l

उन्होंने खुद भी अपना बहुमूल्य समय दिए और श्रम दान किया। वहीं धोबगामा पंचायत मुखिया राजीव कुमार ने बाताये की कार्य निरंतर चलता रहेगा, आज इस अभियान का 20 वां दिन सभी लोग के सहयोग से पुरा कर रहे हैं,ये हम सभी के लिये बरे गर्व की बात है l

आज अभियान का औपचारिक समापन किया जा रहा है lपरंतु अभियान का विधिवत समापन सम्मान सहित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धोबगामा पंचायत भवन परिसर मे किया जायगा l

वहीं मौके पर MSP के जिला प्रवक्ता रामानंद सिंह, नेहरू युवा केंद्र यशस्वी ऊर्जावान साथी पप्पू कुमार यादव, अरूण ठाकुर ( वकील ), विनोद ठाकुर (समाजसेवी), वार्ड 14 के वार्ड सदस्या देवकी देवी, किरानी साहनी, विनय सहनी, रवींद्र सिंह (शिक्षक), शंकर साहनी, गुड्डू, साहनी, मनोज कुमार ठाकूर, अरुण कुमार (समाज सेवी), विपीन राय, सुरेश दास, स्वच्छ्ता प्रवेक्षक स्त्रुधन दास सभी स्वच्छ्ता कर्मी गण समस्त जनप्रतिनिधी गण एवं अन्य समाज सेवी लोग भी उपस्थित रहे।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *