Share this
फतुहा संवाददाता चंदन कुमार की रिपोर्ट
फतुहा के सुकूलपुर स्थित एयरटेल वेयर हाउस में गार्ड की मिली भगत से लोखो रुपए के 5 जी प्लेट की चोरी का ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद खान ने किया खुलासा बता दें कि वेयर हाउस के मैनेजर रविनाथ कुमार पिता वैजनाथ शर्मा ने फतुहा पुलिस को सूचना दी थी
चोरी की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सर सैयद इमरान मसूद खान के निर्देशन में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश एस आई विकास कुमार,एस आई सौरव कुमार की एक टीम गठित किया गया जिसमें पुलिस टीम ने मोहम्मद आदिल के निवास दिल्ली से एयरटेल 5 जी प्लेट को बरमाद कर लिया जिसमें पुलिस टीम की सूचना मिलते ही आदिल फरार हो गया
इस कांड में शामिल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें पंकज कुमार उत्तरप्रदेश,अफजल उर्फ बबलू बलरामपुर उत्तरप्रदेश, मोहम्मद नदीम उत्तरप्रदेश, रंधीर कुमार जेठली, रबिंद्र कुमार जो कि वेयर हाउस में गार्ड था बाढ़ के बुढरा गांव का रहने वाला है
जोधी श्याम गार्ड दुलहीन बजार को गिरफ्तार किया है कंपनी के मैनेजर ने बताया कि एयर टेल 5 जी 70 प्लेट की कीमत एक करोड़ बताया गया है पुलिस ने बताया कि मास्टर माइंड अफजर उर्फ बबलू जो उत्तर प्रदेश का है
गार्ड की मिली भगत से इस कांड को अंजाम दिया था पुलिस ने ऐयर टेल 5 जी के 70 प्लेट को बरामद करते हुए 6 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है वहीं फरार आदिल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है