Share this
खुशरूपुर मातेश्वरी आईटी स्वास्थ शिक्षा अनुसंधान एवम विकास परिषद का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन खुशरूपुर प्रखंड के गोविंदपुर बैकठपुर गांव में हुआ।
जिस संस्थान में एलएलबी, एमबीए,एमसीए, बीबीए, बीसीए, बीएमसी,बीएड,मेडिकल,बीटेक, नर्सिंग, बी फार्मा का नामंकन प्रमार्श केंद्र का उद्घाटन सुबोध कुमार सिंह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आप्त सचिव मुख्य अतिथि आनंद कुमार कुल सचिव इग्नू गौतम कुमार सिंह अरुण कुमार किए वही पंचायत के पूर्व मुखिया कुमार विंदेश्वर सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि यह समाज के लोगो को कोटा जो पढ़ाई के लिए जाते थे वह कोटा को मैं गांव में ही बनाना चाहता हूँ, वही प्रखंड के जिला पार्षद रूबी कुमारी ने यह पंचायत के लिए अच्छा पहल बताया ।
वही रूबी कुमारी ने बताया की प्रखंड स्तर पर मुझे जितना सेवा करने का मौका मिलेगा मैं जरूर करूंगी ।
मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र पासवान पूर्व सरपंच विनोद रविदास पंचायत समिति सदस्य गणेश सिंह, सीमा देवी एवम सैकड़ो समाज सेवी मौजूद थे।