Share this
देर रात हिलसा में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला काजी बाजार मोहल्ला। बदमाशों ने पार्षद के भांजे समेत दो युवक को मारी गोली, दोनो की हालत नाजुक, मामले की जांच में जुटी पुलिस।
आपको बता दे की हिलसा शहर के काजी बाजार मोहल्ले में शाम के नौ बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से हिलसा इलाका दहल गया। गोली लगने से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनो के पैर में ही गोली लगी है।घायल का नाम दयानन्द प्रसाद के पुत्र विकास कुमार उर्फ हरेराम है जबकि दूसरा सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र विकास कुमार है। वही घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गोलीबारी की घटना जुआ खेलने के विवाद को लेकर हुई है
क्योंकि एक दिन पूर्व में भी इसी इलाके में जुआ खेलने के विवाद को लेकर दो गुटों में कहा सुनी और मारपीट हुई थी। आज जिस जगह गोलीबारी की घटना घटी है
उस इलाके में गाड़ियों का जमावड़ा रहता है। पुलिस घटना के तहकीकात में जुट गई है।