Share this
खुशरूपुर:- गन्निचक सड़क को लेकर बड़ी कमियावी मिली हैं, सालो से चली आरही जल जमाव की समस्या होगी दूर संतोष यादव भावी विधायक प्रत्याशी बख्तियारपुर विधानसभा के सौजन्य से सम्भव हो पाया हैं उनकी मेहनत रंग लाई,
उनका कहना हैं कि मैं जनता से वादा किया तो की जब तक सड़क नही बना दूँगा तव तक वोट नही मांगने आऊँगा,लेकिन भगवान ने मेरी लाज रख ली और उन अधिकारियों को भी धन्यवाद कहुगा जिन्होंने सच्चाई को देखा और इससे आदेश किया,
हलाकि तकलीफे तो आई लेकिन मैं डटा रहा उसका फल स्वरूप आज पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत कुमार के आदेशानुसार गन्निचक में सड़क व नाला का निर्माण होने जा रहा है
और इसकी सत्यापन वहा के स्थानीय ग्रामीणों ने की और संतोष यादव को सूचना दिया कि पथ निर्माण विभाग से विभागीय अधिकारियों का आगमन है वो आपके लेटर पैड दिखा कर वोले हैं ये सड़क और नाला का पुनः निर्माण करना है विभाग से सुयोग्य आदेश हैं
वही जनता में खुशी का माहौल है लोग वर्षो से जल जमाव की समस्या को दूर होने की खुशी जताई और विधायक प्रत्याशी संतोष यादव को धन्यवाद कहा।