Share this
फतुहा :- संवाददाता चंदन कुमार
फतुहा स्टेशन रोड स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले दो गुटों के बीच किसी विवाद को लेकर झड़प शुरू हो गई जिसमें एक युवक ने गोली चला दी जिससे वही पर वाईफाई लगाने वाले कर्मी को पीछे से जा लगा यह देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फ़ैल गई
सूचना मिलते ही मौके पर फतुहा डी एस पी शियाराम यादव थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश दल बल के साथ स्टेशन रोड स्थित कोचिंग संस्थान के समीप पहुंचे जहां छानबीन किया डीएसपी शियाराम यादव ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर एक लफुआ द्वारा गोली चलाई गई है
जिसको लेकर कोचिंग संस्थान एवं आस पास के लोगों से पुछ ताछ किया गया है पुलिस आस पास के सी सी टी वी जांच कर रही है गोली चलने से खुसरूपुर प्रखंड के बैकठपुर चकपर निवासी वशिष्ठ पासवान के पुत्र निरंजन कुमार जो वाईफ़ाई लगाने का काम करता है
उसे गोली लगी है फिलहाल सब नियंत्रण में है पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही गोली चलाने वाले एवं इसमें संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग कोचिंग संस्थानों के बाहर छुट्टी के समय लफुआ किस्म के लोगों के द्वारा बाइक से जमाबड़ा लगाया जाता है
जिसपर कारवाई करने की आवश्यकता है डीएसपी ने साफ साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी घायल युवक खुसरूपुर का बताया जा रहा है इसकी उपचार की जा रही है