जानिये परवीन अमानुल्लाह के निधन का सच …

Share this

बिहार सरकार की समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह (Parveen Amanullah Death ) का इलाज के दौरान रविवार को नयी दिल्ली में निधन को हो गया| वे जदयू की विधायक और नीतीश सरकार में मंत्री थीं|
बाद में उन्होंने जदयू की सदस्यता, विधायक सहित मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था| वे पूर्व राजनयिक और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के सदस्य सैयद शाहबुद्दीन की पुत्री और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अफजल अमानुल्लाह की पत्नी थीं|

परवीन अमानुल्लाह के पति अफजल अमानुल्लाह बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे | बिहार में वे गृह सचिव के पद पर भी काम चुके हैं| रिटायरमेंट के बाद पूरा परिवार दिल्ली में ही रह रहा था |

परवीन अमानुल्लाह के परिजनों का कहना है कि परवीन अमानुल्लाह की मिट्टी मंजिल दिल्ली में ही होगी | परवीन अमानुल्लाह का जन्म वर्ष 1958 में हुआ था| परवीन अमानुल्लाह ने अपनी सार्वजनिक जीवन का आरंभ सूचना के अधिकार के तहत एक एक्टिविस्ट के रूप में शुरू की थी|

वर्ष 2010 में उन्होंने बेगूसराय के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ा और राजद के श्रीनारायण यादव को पराजित कर विधायक बनी| फिर वे नीतीश सरकार में मंत्री भी बनी| लगभग चार वर्षों तक वह मंत्री रहीं| वर्ष 2014 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया|

परवीन अमानुल्लाह ने कार्य में संतोष के अभाव को कारण बताकर अपना इस्तीफा दिया था| इसके दो वर्षों बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयीं| पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन वे चुनाव हार गयीं| उनके पिता सैयद शहाबुद्दीन किशनगंज से एमपी थे|

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *