154वी गांधी जयंती पर “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शिखर सम्मान”से सम्मानित

Share this


पटना सिटी
स्थानीय मथनी तल स्थित वरिष्ठ कलाकार स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद के सभागार में 154 वी गांधी जयंती पर “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शिखर सम्मान”एवं भव्य रंगारंग समारोह धूमधाम से किया गया जिसका उद्घाटन नागालैंड के पूर्व राज्यपाल महामहिम निखिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।


मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ रंगकर्मी सिकंदर-ए-आज़म विशिष्ट अतिथि कवि पृथ्वीराज पासवान मगही के सुप्रसिद्ध लोक गायक अरुण कुमार गौतम ने गांधी जी को सत्यऔर अहिंसा का पुजारी बताया और उन्होंने अपनी इसी शस्त्र देश को आजाद करवाएं।

सभी अतिथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम के अध्यक्षता आयोजक निवेदक कला संस्कृत पुरुष व वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी “सन्त” ने किया।


अतिथियों के हाथों कंप्यूटर शिक्षा में डॉ राज किशोर चौरसिया, कला सांस्कृतिक विधा में छपरा के सौम्या सोनम, प्रवीण कुमार बादल को समाज सेवा,गिटार वादक सह प्रशिक्षक, विनोद पंडित को संगीत निर्देशन में और सतीश उपाध्याय वादन विधा में एवं प्रख्यात समाजसेवी व समाज के हर लोगो के लिए सक्रिय रहने वाले शशि शेखर रस्तोगी को समाज सेवा विधा में “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी शिखर सम्मान 2023” से नवाजा गया।


कई बच्चों ने महात्मा गांधी पर भी अपनेअपने विचार दर्शकों के बीच रखा।
देर रात तक कई लोगों ने गांधी गांधी से जुड़े गीतों के गाकर के स्वच्छता का संदेश दिया। दिव्या श्री,एलिजा बानो एवं चंद्र पूर्णिमा जी ने “वैष्णव जन तेने कहिए” गाकर के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

साथी कजरी से उदयन झा और चुनरिया रंगबाड़ा भैया चंद्र पूर्णिमा जी का बहुत खूबसूरत गायन रहा। मेरा देश खाली जवानों और काजल द्वारा बाबा देख ले टिकवा भीगा करके मनोरंजन को चार चांद लगा दिया।


वरिष्ठ लोकगायिका रेणु भारती और वंदना जी के गाने अमिट छाप छोड़े।इस अवसर पर भोले के गाने को स्वीटी राज और चांदनी कुमारी ने निमिया के ढार दिव्याश्री का बिहार गाथा गान का प्रस्तुति हुआ। प्रिया का आम अमरिया नृत्य काफी अच्छा रहा ।


गीत संगीत एवं नृत्य से परिपूर्ण संगीत समारोह काफी सराहनीय रहा। अमिता,उर्वशी शर्मा और अनीता आदि ने अपनी प्रस्तुति दे लोगों का मनोरंजन किया।

साथी संगत के कलाकारों में सतीश उपाध्याय, अरुण कुमार गौतम,रंजित रंजन,रवि रंजन और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा संगीत निर्देशक विनोद पंडित ने बखूबी किया था। जो दर्शकों और कला प्रेमियों ने काफी पसंद किया।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *