Share this
बिहार के बक्सर जिले में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर जिले में बिजली संकट की समस्या बनी हुई हैं। शहर से लेकर गांव तक लगातार हो रही बिजली की कटौती से लोग परेशान नजर आ रहे हैं ।
खबर के अनुसार राज्य में बिजली की 2 यूनिट बंद होने से बक्सर जिले में बिजली संकट की समस्या गहरा गया है। यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिले के लोगों को दिन के साथ साथ रातों में भी बिजली कैटोती का सामान करना पड़ रहा हैं।
बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा है की जिले के पावर ग्रिड को 50 फीसदी ही बिजली मिल रही है। जिसके कारण बिजली की कटौती की जा रही हैं। यह कटौती शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी हो रही हैं।
बता दें की बिजली की आपूर्ति के लिए डुमरांव पावर ग्रिड को 70 मेगावाट बिजली की जरूरत होती हैं। लेकिन अभी इसे 35 मेगावाट ही बिजली मिल रही है। वहीं बक्सर पावर ग्रिड को 65 मेगावाट की जरूरत है पर 40 मिल रही हैं। जिसके कारण बिजली संकट बना हुआ है।