Share this
फतुहा संवाददाता चंदन कुमार की रिपोर्ट
फतुहा थाना अध्यक्ष एवं एस आई सौरव कुमार की टीम ने डी एस पी शियाराम यादव के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर छोटी लेन में छापेमारी किया जिसमें दो गांजा कारोबारी को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया एक राघोपुर के तो एक स्थानीय बताया जा रहा है
पुलिस की ऐसी छापेमारी कि अपराधी किसी सूरत में भाग नहीं पाए पुलिस टीम ने सभी रास्तों पर अपने बल को लगा कर छापेमारी किया था सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार करीब 11 किलो गांजा के साथ अभिषेक और कुंदन नाम का युवक को पकड़ा गया है जिससे पुलिस पूछताछ में लगी है