लाइफलाइन ऑक्सीजन बैंक की ओर से दिव्यांग जनों के बीच कंवलो का हुआ वितरण।

Share this

रिपोर्ट चंदन कुमार

फतुहा -लाइफ लाइन ऑक्सीजन बैंक कबीर मठ, दरियापुर फतुहा के द्वारा दिव्यांगजनो के बीच कंबल वितरण किया गया । लाइफ लाइन औक्सीज़न बैंक के अध्यक्ष आईपीएस मनीष कुमार सिन्हा ने आभासी माध्यम से समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि बैंक अपनी स्थापना काल से ही सेवा ही संकल्प है

कि भावना से लोगों को मदद पहुँचा रहा है । मानव की सेवा ही सर्वोत्तम है । उन्होंने बैंक के सभी कर्मवीरों का स्वागत करते हुये बताया कि यह बैंक जिस तरह से लोगो को सेवा पहुँचा रहा है और कोरोना काल मे अपना जान की बाजी लगाकर लोगो को मदद पहुँचाया है यह उत्कृष्ट है ।

उन्होंने लोगों से अपील किया है कि सहयोग के लिए आगे आये । वहीं डीएसपी सियाराम यादव ने बैंक को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है । थाना अध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बैंक की कार्यो की कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि हम हर संभव सहयोग के लिए बैंक के साथ सदैव खड़ा है ।

डीएसपी सियाराम यादव एवं एसएचओ जयशंकर कुमार ने संयुक्त रूप से दिव्यांग जनों को कंबल दिया । समारोह की अध्यक्षता आचार्य कवीर मठ के महंथ ब्रजेश मुनि ने किया जबकि मंच संचालन बैंक के सचिव शिशुपाल ने किया । सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माला से स्वागत किया गया ।
मौके पर बैंक के संरक्षक सह संस्थापक प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि असहाय की सेवा सबसे बड़ा धर्म है । कोरोना काल मे हजारों लोगों के टूटते सांसों को औक्सीज़न सिलेंडर ने थाम लिया । बैंक के कर्मवीरों ने जो मदद पहुँचाया है उसे इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में वर्णित किया जायेगा ।वरिष्ट पत्रकार धर्मरक्षक ह्रदय नारायण झा ने कहा कि सँस्कार युक्त शिक्षा देकर समाज मे अमन चैन और शांति लाया जा सकता है ।

धर्म से विमुख व्यक्ति धरती का बोझ है ।, सचिव शिशुपाल कुमार, सह सचिव कपिलदेव प्रसाद,ई चंदन कुमार पटेल, सह कार्यालय प्रभारी मोहम्मद राजू, डॉ राजीव कुमार, पत्रकार भुसन प्रसाद ,राजदीप, गौरव गुप्ता, दिलीप कुमार, मनीष कुमार, करण कुमार,रघुवीर, उपमुखिया रणधीर कुमार, हिमांशु,सुजीत,राहुल,आकाश रवि प्रकाश समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Sudhansu Kumar

सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *