Share this
सालिमपुर थाना अंतर्गत सुंदरपुर पाटलिपुत्रा लोजिस्टिक्स कम्पनी जो कि फिलिप कार्ड हज जो सुचारु रूप से सुंदर में चल रही थी जो कि रोज की तरह शुक्रवार की शाम में बंद कर हज संचालक नीतीश कुमार एवं उनके साथ अन्य कर्मी अपने अपने घर गए और रोज की तरह जब सुबह ड्राइवर आया तो देखा कि मेन गेट का ताला काट कर विगा हुआ है
और गेट खुला है वह तुरत अन्य कर्मी को सूचित किया और वह हज संचालक नीतीश कुमार को सूचना दिए इसकी सूचना में करिवन 20 लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है जिसमे हज संचालक ने बताया कि 15 लाख का सामान जिसमे कीमती मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं कीमती कपड़े व बहुत प्रकार के समान था एवं 5 लाख रुपया कैश जो कैश काउंटर में रखा हुआ था
जो कि सब चोरों ने चुरा लिया वही सीसीटीवी कैमरे के मास्टर डिवाइस हार्डडिस्क भी तोड़कर लेगये पीड़ित हज संचालक नीतीश कुमार ने स्थानीय प्रशासन को लिखित शिकायत करते हुए उचित जांच कर कार्यवाही की मांग किया वही प्रशासन को सूचना मिलते ही जांच पड़ताल में जुटी गई