आर.पी.एम. कॉलेज पटना सिटी प्राचार्य डॉ पूनम ने प्रेसवार्ता कर दिए अहम जानकारीयां।

Share this
पटना ग्रामीण व्यूरो सुधांसु कुमार
आर.पी.एम.महाविद्यालय पटना सिटी मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया अहम जानकारियां जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम ने महाविद्यालय मे किए गए कार्यों की अपनी उपलब्धियो के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में कैंटीन का उद्घाटन हुआ है। अल्मनाई एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के द्वारा कराया गया है। First floor और second floor का जीर्णोद्धार हुआ है, महाविद्यालय का त्रेेमासिक News बुलेटिन निकालने जा रहे हैं, शीघ्र ही आप लोगों के सामने होगी। N-list और स्वयं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। AICTE से भी हमारा रजिस्ट्रेशन हो चुका है। महाविद्यालय में हम लोग छात्रों की सुविधा के लिए छात्र दरबार लगा चुके हैं। आगे भी छात्र दरबार लगाने के लिए कैलेंडर बन चुका है। Sports club और cultural का भी एकेडमिक कैलेंडर बन चुका है। Administrative block के ऊपर एक gym और vocational के लिए दो classroom बनाने का नक्शा और estimate तैयार हो चुका है। पहली बार हमारे महाविद्यालय में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का examination center पड़ा तथा बहुत ही शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा का संचालन हुआ। सारे महाविद्यालय में cctv कैमरा लगे हुए हैं। इससे महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहती है।साथ ही थाना वगैरहा वाले भी आकर यहां से हेल्प लेते हैं। करो संभव संस्था E-waste के disposal हेतु हमारा mou sign हो चुका है। आस्था लोक हॉस्पिटल और सवेरा cancer हॉस्पिटल से हमारा mou निकट भविष्य में sign होगा। जो सप्ताह में दो डॉक्टर छात्राओं के चेकअप के लिए भेजेंगे। 22/01/2024 को हमने IIQA सफलता पूर्वक NAAC के पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। शीघ्र ही SSR भी भर दिया जाएगा। महाविद्यालय के पास ग्राउंड की कमी है अगर सरकार से इस क्षेत्र में सहयोग मिले तो महाविद्यालय जो पूर्वी पटना का एकमात्र महिला कॉलेज है वह एक सशक्त कॉलेज बनकर सामने आएगा,क्योंकि हमारे यहां टैलेंट की कमी नहीं है। इस अवसर पर महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. अंजू जैन भी उपस्थित थी।

Sudhansu Kumar

सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *