Share this
फतुहा संवाददाता की रिपोर्ट
फतुहा पुलिस टीम थाना अध्यक्ष रूपक कुमार एवं एस आई सौरव कुमार के द्वारा घारा 307 में फरार चल रहे कोलहर निवासी पप्पू गोप के यहां छापेमारी में पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है जिसकी सूचना डी एस पी शियाराम यादव ने दी वहीं दिनांक 3 फरवरी की रात दीदारगंज रेलवे पुल के समीप छड़ से लदे ट्रक को अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूटा गया जिसके बाद काड दर्ज करते हुए ग्रामीण एसपी के निर्देशन में डी एस पी शियाराम यादव दिदारगंज थाना अध्यक्ष, फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार खुसरूपुर थाना अध्यक्ष की टीम द्वारा लगातार छापेमारी किया गया जिसके बाद अपराधियों द्वारा छड़ सहित ट्रैक्टर को रोड पर छोड़ दिया गया जिसमें ट्रैक्टर का डाला एवं छड़ बुद्धदेव चक एन एच 30 के पास एव इंजन मुंडेरा मकसूदपुर से बरामद किया है पुलिस इस मामले में अपराधियों तक पहुंचने छानबीन कर रही है