Share this
खुशरूपुर प्रखंड अंतर्गत बैकटपुर पंचायत के वार्ड नं 2 में रोड पर जलजमाव से राहगीरो को होरही काफी समस्या , वार्ड नं 2 में कई दिनों से रॉड पर जलजमाव की समस्या सामने आरही हैं ,लोगो का कहना है की यह एक दिन से नही महीनों से समस्या हैं । मुख्यतः नाली जोकि हर वार्ड में चेम्बर बनाकर एक दूसरे का निकास निकाला गया था जो पूरी तरह भरा हुआ है, जिससे पानी का पूर्णतः निकास ठप दिख रहा यही कारण है कि पानी बाहर नही निकल रहा । वही करोड़ों की लागत से बना बख्तियारपुर से दीदारगंज तक कि वड़ा हंडर भी पूर्णतः फैल दिख रहा है । अब सवालिए निशान यह है कि आखिरकार कब सुंलझेगी यह जल जमाव की समस्या , क्या अधिकारियों को इसका भनक नही ,कहा है प्रतिनिधि क्या आमजन की समस्या उन्हें नही दिख रही । यह हाल बैकटपुर पंचायत में ही नही इसके अलावे आस पास के सभी पंचायत के विभिन्न वार्डो में है लेकिन समस्या सुलझने के जगह उलझता नजर आरहा ।