Share this
पटना- shankhnaad Times
बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद के बैनर तले 33 वी “ग्लोरी ऑफ़ बिहार” अवार्ड का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रख्यात समाजसेवी मनोज मुक्त ने किया। मुख्य अतिथि नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार सुमन थे।
कला संस्कृत पुरुष एवं वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी”सन्त” के साथ में जन्मोत्सव पर अवार्ड अतिथियों के हाथों दिया गया, जिसमें डा.मीना कुमारी परिहार “मान्या” साहित्य सृजन में,नवाब आलम निर्देशन एवं अभिनेता में रंजीत कुमार टेरा कोटा एवं पेपर में सी आर्टस में नीता सिन्हा पत्रकारिता में, ऋषभ राठौर कला संस्कृति में और संतोष कुमार गुप्ता चीफ एडिटर अनुभवी आंखें न्यूज़ को सम्मानित प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र एवं सम्मान पर देकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।
स्वागत भाषण और निवेदन अनीता पांडे ने किया।इस अवसर पर बिहार कला पुरस्कार से सम्मानितउमेश कुमार सिंह सुशील ,अर्चना भारती, आलोक चोपड़ा,सिकंदर आजम,रवि रंजन, मणि मोहन आदि ने भी उपस्थित होकर जन्मदिन की बधाई दी।
मगही कवि पृथ्वीराज पासवान ने अपने बधाई एक कविता पाठ कर किया।
देर तक हुए इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अरुणकुमार गौतम,विनोद पंडित, धीरज कुमार पांडेय,एलिजा बानो ने कजरी गीत, सीमा राय झूमर लोकगीत बाबा दिहले टिकवा अदीक्षा, अहमारा, साक्षी,अनन्या, निशा, दिव्याश्री ने भजन और लोकगीत गाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।