Share this
पटना जिला ग्रामीण अंतर्गत बाढ़ विधानसभा के अगवानपुर उच्च विद्यालय मैदान में दिनांक 04/07/2024 दिन गुरुवार को राजनीतिक के रणनीतिकार सह जन सुराज के सूत्रधार माननीय श्री प्रशांत किशोर जी के द्वारा लगाए जा रहे जन सुराज कैप जिसका स्थान अगवानपुर उच्च विद्यालय मैदान में रखा गया हैं ।
यह कैप करीबन 25 से तीस दिनों का रहेगा जिसमे मिशन एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं ।
अतः जो भी व्यक्ति जनसुराज एवं प्रशान्त किशोर जी के इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं वह दिए हुए नवम्बर पर सम्पर्क कर ईसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
यह कैप के संचालक प्रमोद कुमार सिंह पूर्व मुखिया मलाही बाढ़ ,सह सहयोगी भारत रंजन ,सुधांशू कुमार,राजीव कुमार,विपिन प्रियदर्शी, सुधांशू शांडिल्य,सुभम तिवारी राजेश कुमार पांडेय एवं लोग मौजूद रहेंगे।
सम्पर्क सूत्र :- मुखिया जी :- 6299261831
भारत रंजन :- 7033133666
सुधांशू कुमार :- 7808595175
राजीव कुमार:- 9229432106