Share this
फतुहा।फतुहा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारु मोहल्ले में ग्रीन पार्क मैरिज हाल के पास अपराधियों द्वारा अपराध की योजना बनाने की जुटान की पुलिस को गुप्त सूचना थी।पुलिस की घेरेबंदी देख अपराधी भागने लगे। पुलिस ने मौके से दो को दबोचने में सफल रही।इनके पास से एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ के बाद दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी 1 निखिल कुमार ने बताया कि यह सभी अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने में जुटे थे। अपराध की योजना बना ही रहे थे तभी मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद इसकी सूचना मेरे द्वारा तत्काल फतुहा थाना अध्यक्ष को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने बिना कोई देरी किए हुए टीम गठित की और मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस ने दो अपराधकर्मी को खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराध कर्मी की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी शिवकुमार प्रसाद के पुत्र मनीष यादव एवं खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी रंजीत प्रसाद के पुत्र रोहित यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराध कर्मी मनीष यादव का आपराधिक इतिहास है। वहीं दूसरे गिरफ्तार अपराध कर्मी रोहित कुमार का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।