हत्या के लिए दिया गया 10 लाख की सुपारी….

Share this

Shankhnaasd Times: प्यार में सब जायज…, मुझे प्रेमी चाहिए, हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी, पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सुरेश शर्मा की बहु रूपा शर्मा ने ऐसी रची साजिश…
Shankhnaad Times: बिहार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता सुरेश शर्मा की बहु रुपा शर्मा का इश्क में खतरनाक खेल खेले जाने का मामला उजागर हुआ है। रूपा शर्मा ने प्रेमी को पाने के लिए उसकी पत्नी की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी।
हालांकि वह अभी फरार हैं। अब रूपा देवी के नाम कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। बेला थानेदार सह केस की आईओ रंजना वर्मा ने शुक्रवार को कोर्ट से वारंट प्राप्त किया। अब रूपा की गिरफ्तारी के लिए आईजी शिवदीप वामनराव लांडे से आदेश लेकर पुलिस टीम दिल्ली रवाना होगी। इस बीच रूपा के दिल्ली से मुंबई निकल जाने की पुलिस को सूचना मिली है। इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि रूपा आत्मसमर्पण नहीं करती हैं या उसकी गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संस्कृति वर्मा का पति आर्यन वर्मा रूपा शर्मा के ऑटोमोबाइल एजेंसी में काम करता था। रूपा शर्मा को आर्यन से विशेष लगाव हो गया था। इस बात की सूचना संस्कृति को भी मिली थी। बीच में आर्यन ने रूपा की एजेंसी को छोड़ दिया था। हालांकि रूपा आर्यन को पाना चाहती थी। इसी को लेकर संस्कृति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया गया था।
संस्कृति को रास्ते से हटाने के लिए रूपा ने अपनी एजेंसी में काम करने वाले अभिनित कुमार उर्फ सन्नी का इस्तेमाल किया। अभिनीत ने अपने सहयोगी शिवशेख को इस कांड के लिए बताया तो 10 लाख रुपये में डील हुई। हालांकि यह बात भी सामने आई है कि आर्यन रूपा से प्यार नहीं करता था। रूपा का एकतरफा प्यार था।
गोली लगने से घायल संस्कृति वर्मा ने जेल में हुए आरोपितों के पहचान परेड में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुंदन पासवान के सामने वैशाली जिले के सराय थाना के पौरा तिवारी टोला निवासी कृष्णकांत मिश्रा को पहचाना। बताया कि गोली मारने वाले तीन शूटर में यह भी शामिल था। इसके हाथ में पिस्टल थी, जिससे गोली चलाई थी।
वहीं, सदर थाना के रामदयालूनगर भिखनपुरा निवासी तुषार वर्मा और मनियारी थाना के छितरौली निवासी अभिनीत कुमार उर्फ सन्नी के संबंध में कहा कि ये दोनों उसके पति आर्यन वर्मा के साथ रूपा की एजेंसी में काम करते थे। मनियारी थाना के पुरुषोत्तमपुर निवासी आरोपित शिवशेख को संस्कृति ने नहीं पहचाना।

उधर,10 लाख में साढ़े तीन लाख रुपये शूटर को अदा किए गए। इसके बाद शूटर ने बीते 25 जून को बेला फेज वन इलाके में संस्था में काम करने जा रही कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति को गाली मारी। उसे तीन शूटर ने तीन गोलियां मारी थी। हालांकि, इलाज के बाद वह बच गई।
संस्कृति ने रूपा को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

एसएसपी राकेश कुमार ने कहा है कि फरार रूपा शर्मा की गिरफ्तारी की जाएगी और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि सुरेश शर्मा नीतीश कुमार की सरकार में दो बार नगर विकास मंत्री रहे।

  • Related Posts

    बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी बढ़ गयी…..

    बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी बढ़ गयी है। शराब आसानी से नहीं मिलने के कारण लोग अब गांजा, अफीम, स्मैक, कोडीन युक्त कफ…

    बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की ।

    बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जहां मारपीट और एससी एसटी के मामले में आरोपी के घर ढोल बाजे बजाकर इश्तेहार चिपकाने का काम किया। इस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *