Share this
बिहार के मुजफ्फरपुर से स्कूली बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है.
यह अनैतिक कार्य कोई और नहीं बल्कि उसी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक करता था.
बच्चियों ने तंग आकर अपनी दास्तां परिजन को बताई, जिसके बाद परिजन ने इस मामले में बुधवार (24 जुलाई) स्कूल के प्राचार्य से शिकायत की.
आरोपी शिक्षक बहाना बनाकर फरार
वहीं इस कुकृत्य को अंजाम देने के बाद आरोपी शिक्षक बहाना बनाकर फरार हो गया है.
पूरा मामला जिले के पियर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक स्कूल का है.
मामला की जानकारी के बाद एसडीएम ने कहा कि जांच करवाई जा रही है.
शिक्षक पर आरोप है कि वह पढ़ाई के दौरान स्कूल में पढ़ने वाली कई बच्चियों के साथ पढ़ाने के दौरान न सिर्फ अश्लील हरकतें करता था बल्कि छेड़छाड़ भी किया करता था.
रोज-रोज इस हरकत से तंग आकर छात्राओं ने हिम्मत करके परिजनों को अपनी पूरी परेशानी बताई. मामले की जानकारी के बाद आरोपी शिक्षक मो. कासिम अंसारी मौके से बहाना बनाकर फरार बताया जा रहा है. इसकी पुष्टि स्कूल के प्राचार्य ने की है. पूरे मामले में एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि पियर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की बच्चियों के साथ में अनैतिक कार्य और छेड़खानी किए जाने से संबंधित एक शिक्षक की शिकायत मिली है.
एसडीएम ने कहा बेहद गंभीर मामला
एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और इसकी जांच कराई जा रही है. इसके लिए स्कूल के प्राचार्य और संबंधित थाने को निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच के बाद सत्यता पाए जाने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.