Share this
फारबिसगंज के एफसीआई चौक के समीप सोमवार को मिट्टी से भरी ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक 30 वर्षीया सरकारी सहायक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायल सहायक शिक्षिका को इलाज़ के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सकों ने शिक्षिका की स्थिति चिंताजनक देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
घायल शिक्षिका का नाम लवली कुमारी (30 वर्ष) है।
जो प्रखंड के खमकोल गांव के वार्ड संख्या 01 निवासी रंजीत कुमार विश्वास की पत्नी है।
पीड़ित शिक्षिका अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर घिवहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने जा रही था।
इसी क्रम में एफसीआई चौक के समीप रामपुर की तरफ से तेज गति से मिट्टी से भरी एक ट्रेक्टर फारबिसगंज बाजार की ओर जा रही थी।
की चपेट में आ गई। जिसमें शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों ने ट्रेक्टर व ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं अनुमंडल अस्पताल में इलाज़ कर रहे चिकित्सक सर्वजीत निरंजन, डॉ.कृष्ण मोहन कुमार एवं डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षिका की हालत चिंताजनक है।
जिसे प्राथमिक इलाज़ के उपरांत रेफर कर दिया गया।
वहीं सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम सहित थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,एसआई संजीव कुमार मौके पर पहुंच कर ट्रेक्टर चालक मो.साजिद पिता मो.जाहिर रामपुर दक्षिणी पंचायत निवासी को हिरासत में लेकर थाना चली गई।