युवक पे चलाई गोली बदमाश हुआ फरार

Share this

सरायख्खाजा थाना क्षेत्र के कयार गाँव में उसे समय अफरा तफरी मच गई जब लबे रोड पर मंगलवार की शाम बदमाशों ने अब्दुल्ला पुत्र एजाज़ की दिनदहाड़े हत्या कर हत्यारे फरार हो गये।

सूचना पाते ही पुलिस बल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गयी।

अभी कुछ महीने पहले ही बदमाशों ने अब्दुल्ला के पिता ऐजाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दिया था।


अब्दुल्ला दोपहर बाद कयार चौराहे पर सामान लेकर घर आ रहा था कि पीछे लगे बदमाशों ने अब्दुल्ला पर ताबड़तोड़ कई गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।

गोली की तड़तड़ाहट से आस पास एवं चौराहे पर अफरातफरी मच गयी। लोग दूकान बंद कर दिये। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी।

पिता पुत्र दोनों की हत्या से परिवार में गमी का माहौल तो है ही पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा है। युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वही इस मामले में थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला के हत्यारों की पहचान हो गयी है,
वे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जायेगें। सुरक्षा के लिए गाँव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

वहीं जिला अस्पताल पहुंची बहन ने आरोप लगाया कि भाई को चार गोली लगी है।

जबकि डॉक्टर एक गोली बता रहे हैं।

साथ ही उसका कहना था कि उसके भाई ने खुले रूप से मोदी को वोट दिया था, जिसका परिणाम ये है ।

और गांव के ही यादव लोगों ने उसके भाई की हत्या कर दी है।

  • Related Posts

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *