मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा आज पटना जिला में लगभग 410 करोड़ रुपये की राशि की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।

Share this

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा आज पटना जिला में लगभग 410 करोड़ रुपये की राशि की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। इसमें लगभग 200 करोड़ रुपये की राशि की योजनाओं का शिलान्यास तथा 210 करोड़ रुपये की राशि की योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन: माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ₹ 210.59 करोड़ की राशि की योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इसमें प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय भवन, बेलछी; सभी 23 प्रखंडों में 11,285 मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट, 21 सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड, 19 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, विभिन्न प्रखंडों में 23 खेल मैदान, सतत जीविकोपार्जन के लाभार्थियों के लिए 122 पशु शेड, जीविका के लिए 2 ग्राम संगठन भवन, सभी 23 प्रखंडों में 122 पुस्तकालय, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में 171 अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 142 विभिन्न पंचायतों में घर से कचरा उठाव कार्यक्रम, 9 प्रखंडों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, 3 मॉडल थाना भवन एवं आउट हाउस, 1 ग्रामीण हाट, 2 शेडनेट हाउस शामिल है।

विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास: माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 199.48 करोड़ रुपये की राशि की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें 720 शय्या के राजकीय अम्बेडकर अनुसूचित जाति +2 आवासीय विद्यालय फुलवारी शरीफ़ एवं मसौढी, जीविका के लिए 20 ग्राम संगठन भवनों, सतत जीविकोपार्जन के लाभार्थियों के लिए 900 नए पशु शेड्स, 50 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों, 11 मॉडल थाना भवनों एवं आउस हाउस,1 यातायात थाना भवन, 1 रेल थाना भवन, विभिन्न थानों में 80 महिला सिपाही बैरक, जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत 1911 सोकपीट एवं 103 छत वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण आदि शामिल है।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बीच चेक, स्वीकृति पत्र, चाभी का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना, मुख्यमंत्री तालाब मात्स्यिकी विकास योजना, निजी तालाबों का जीर्णोद्धार, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, जीविका समूहों को बैंक लिंकेज इत्यादि योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, स्वीकृति पत्र, चाभी प्रदान किया गया।

  1. Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

    लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

    भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

    मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *