Share this
रविवार को वैश्य पोद्दार महासभा दरभंगा के द्वारा पुतई गांव के पेक्स राइस मिल परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह सह जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम प्रसाद पोद्दार द्वारा किया गया ।
समारोह में वैश्य पोद्दार महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम कुमार पोद्दार , प्रधान महासचिव डॉ राजकुमार पोद्दार, संरक्षक प्रवीण कुमार प्रणवीर जी, संरक्षक जयप्रकाश पोद्दार, उपाध्यक्ष अश्विनी पोद्दार , प्रखर वक्ता अमूल चंद्र पोद्दार के साथ प्रदेश एवं जिला से आए हुए सभी जिला अध्यक्ष, सचिव और समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा नगर विधायक सह सचेतक सत्ता रूढ़ दल संजय सरावगी एवं हायाघाट विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद को माला ,पाग और चादर से स्वागत किया गया।
तत्पश्चात दीप प्रज्वलित करने के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह में BPSC , IIT, NIIT, NEET जैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं मैट्रिक इंटर में प्रथम श्रेणी में उच्च अंक से 2022,2023 एवं 2024 में पास लगभग 175 छात्र – छात्राओं को मोमेंटो , एक्सक्यूटिव फाईल , पेन एवं प्रशस्ति पत्र दे करके सम्मानित किया गया ।
प्रदेश महासचिव एवं संरक्षक के द्वारा केंद्र की सूची में वैश्य पोद्दार को पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत सम्मिलित किए जाने हेतु मदद का प्रस्ताव दिए जाने के उपरांत हायाघाट विधायक द्वारा कहा गया कि मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर पोद्दार समाज को केंद्र की सूची में शामिल करवाने के लिए जो भी करना होगा पूरा प्रयास करूंगा।
दरभंगा नगर विधायक आश्वासन देते हुए कहें कि पोद्दार समाज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के वंशज है और अभी खुशी की बात है कि वैश्य समाज से ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित साह जी आते हैं और हम लोग हैं पोद्दार समाज को केंद्र के सूची में पिछड़ा वर्ग में जोड़ने हेतु पूरी मजबूती से प्रयास किया जाएगा।
प्रोफेसर सुमन कुमार पोद्दार ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह से हमारे वैश्य पोद्दार समाज के छात्र छात्राओं में प्रेरणा का संचार होती है और खुशी की बात यह है कि आज वैश्य पोद्दार समाज में भी सभी क्षेत्रों में सफलता मिल रही है। और हमारे समाज के आगे बढ़ रहें हैं ।
मंच का संचालन राधेश्याम पोद्दार एवं रौशन कुमार रही ने संयुक्त रूप से किया।
दरभंगा जिला चुनाव के नामांकन प्रपत्र को सार्वजनिक किया गया जिसमें तीन नामांकन प्रपत्र दाखिल किया गया। तीन पदों के लिए तीन नामांकन प्रपत्र दाखिल होने के कारण ही निर्विरोध तीनों पद का घोषणा किया गया।
दरभंगा जिला अध्यक्ष के पद पर राम प्रसाद पोद्दार, प्रधान महासचिव के पद पर डॉ सुमन कुमार पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष के पद पर विनोद पोद्दार चयन किया गया ।
तीनों निर्वाचित पद धारको को वैश्य पोद्दार महासभा बिहार ने प्रमाण पत्र देकर माला पहनकर सम्मानित किया एवं शपथ ग्रहण करवाया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह सह जिला सम्मेलन में वैश्य पोद्दार समाज के हजारों की संख्या में लोग सहभागी हुए।