एक्शन में दिखे तेजस्वी, सरकार पर किया पलटवार कहा राजद की मीटिंग में सीआईडी और स्पेशल ब्रांच को भेज रहे सीएम नीतीश कुमार।

Share this

मधुबनी ब्यरो सुमित कुमार राउत

आभार यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात से मधुबनी में हैं। तेजस्वी शुक्रवार देर रात को मधुबनी परिसदन आए और रात को वहीं रुके। शनिवार को उन्होंने जिले के पांच विधानसभा के अभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और संवाद किया। उन्होंने रविवार को मीडिया के सामने सरकार द्वारा मॉनिटरिंग पर हमला करते हुए कहा कि सरकार घबराई हुई है, वो जा रही है, पार्टी के इंटरनल बैठक में मेरी निगरानी करवा रही है। मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी(MDA) पर संजय झा क्या बोलेंगे? वो कब के नेता हैं, हमने कहा नहीं दरभंगा में डीएमसीएच से अलग एक अस्पताल (एम्स) करके दिखाया है। वो जनता के पास जाएं और चुनाव जीत का दिखाए तब समझेंगे!
मधुबनी में तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा की शनिवार को मधुबनी में हमारे इस पार्टी के मीटिंग में CID और स्पेशल ब्रांच को CM नीतीश कुमार भेज रहे हैं। हमने मीटिंग में उनको पहले पत्रकार समझा, लेकिन वो फोटो या वीडियो लेने के बाद कहीं गए नही मीटिंग में जमे रहे। बाद में उन्होंने अपनी पहचान बताने के लिए अपना आईडी कार्ड दिखाया तब उनकी पहचान उजागर हुई। वो जा रही है, पार्टी के इंटरनल बैठक में मेरी निगरानी करवा रही है। ये सरकार हमारे कार्यकर्म से भयभीत है, डरी हुई है। ये जितना हमारी निगरानी करवा रहे हैं, अगर उतना ही नजर मुख्यमंत्री जी अपराधियों पर रखते तो बिहार का लॉ एंड ऑर्डर बहुत बेहतर होता। उन्होंने मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी(MDA) पर संजय झा की बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वो क्या बोलेंगे? वो कब के नेता हैं, हमने कहा नहीं दरभंगा में डीएमसीएच से अलग एक अस्पताल (एम्स) करके दिखाया है। वो जनता के पास जाएं और चुनाव जीत का दिखाए तब समझेंगे।

आपको बता दें की मधुबनी के परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए आभार यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव ने कहा की शनिवार को मधुबनी में उन्होंने जिले के 5 विधानसभा के बूथ, पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर के सभी कार्यकर्ताओं के मिलने और संवाद किया और बांकि के 5 विधानसभा के लोगों से मिलकर आज जो मुजफ्फरपुर निकल जायेंगे। उन्होंने कहा की सरकार घोटालों की सरकार हैं, पेपर लीक करवाने वालों की सरकार है। ये पुल पुलिया के पैसों को खाकर अखबार में बिना निवेदक या छपवाने वाले के नाम का पूरे पेज का विज्ञापन इन्हीं भ्रष्टाचार के पैसे से छापा जा रहा है। उन्होंने कहा की ये साफ है भ्रष्टाचार के पैसे से मंत्रियों द्वारा पूरे बिहार में ये विज्ञापन छपवाया गया है। बिहार के सबसे बड़े और चर्चित सृजन घोटाला में अब तक क्या हुआ है? उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में बिस्फी विधानसभा में सरकार और प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमा में फसाये जाने वालों लोगों से भी आज वो मिलाकर जायेगा।

बाइट: तेजस्वी यादव

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

    पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

    पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

    बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *