Share this
- एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, छः गोली एवं एक मोबाईल के साथ किया गया गिरफ्तार
जयनगर/मधुबनी ब्यूरो सुमित कुमार राउत।
मधुबनी जिला के जयनगर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार के साथ दो अपराधी को एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, छः गोली एवं एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है।
इस बाबत जयनगर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी देते हुए डीएसपी विप्लव कुमार ने कहा कि जयनगर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी इस्लामपुर में एकत्रित होकर घटना को अंजाम देने वाला है। इस घटना को सत्यापन करते हुए इसकी जानकारी मधुबनी एसपी सुशील कुमार को दिया गया, साथ ही उनके निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। त्वरित कारवाई करते हुए इस्लामपुर से दो व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, छः गोली एवं एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम-अरविन्द कुमार,पिता का नाम-देवनारायण यादव,घर-छापराढी,थाना-खजौली, जिला-मधुबनी तथा दूसरे का नाम-मो० आरिफ,पिता का नाम-मो० फारूक,साकिन-इस्लामपुर,थाना-जयनगर,जिला-मधुबनी है। मामला दर्ज कर आरोपी को व न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह जयनगर थाना अध्यक्ष अंकुर कुमार,एसआई मुकेश कुमार,शेषनाथ प्रसाद,संतोष कुमार,विपिन कुमार, रामजी सिंह,प्रमोद कुमार पासवान,बिन्देश्वरी कुमार,रितेश कुमार,पंकज कुमार,धर्मेन्द्र साह,इन्द्रजीत कुमार शामिल है।